Team India: टीम इंडिया (Team India) 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। उससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा सकता है। इंग्लैड के खिलाफ चुनी गई टीम के खिलाड़ी ही चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा होंगे। कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी जबकि कुछ खिलाड़ियों का पत्ता इस वनडे सीरीज से कट सकता है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी Team India की कमान
इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। उनके साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को उपकप्तान बनाया जा जा सकता है। विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक बार फिर नीली जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के चयन के लिए चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी।
संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की जबरदस्त फॉर्म के आगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकल्प होगा। हालांकि सेलेक्टर्स ऋषभ पंत को मैका दे सकते हैं। संजू सैमसन टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हुए केएल राहुल (KL Rahul) का वनडे सीरीज से भी पत्ता कट सकता है।
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
वर्कलोड और चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनजर रखते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में स्टार पेसर आकाश दीप (Aakash Deep) को पहली बार शामिल किया जा सकता है। आकाश दीप ने हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की थी।
उनके साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें भी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर की वापसी दिलचस्प होगी। लंबे समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उनके बल्ले से रन निकले हैं। ऐसे में उन्हें भी इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिससा बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।