"ये दूसरा हिटमैन है", आशुतोष शर्मा की जांबाज पारी का फैन हुआ सोशल मीडिया, विपराज पर भी लुटाया प्यार

Published - 24 Mar 2025, 06:22 PM

Ashutosh Sharma

Ashutosh Sharma: 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चौथा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आईं। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एलएसजी ने 20 ओवर में 209 रन बनाए। इसके जवाब में डीसी ने आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की तूफ़ानी पारी के बूते 19.3 ओवर में 211 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीत लिया। क्रिकेट फैंस इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए।

LSG ने बनाए 209 रन

rishabh pant

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर की धुआंधार पारी के बूते टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन का टारगेट सेट कर पाई। हालांकि, अन्य किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। कप्तान ऋषभ पंत के अलावा रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश राठी खाता खोलने में नाकाम रहे। जबकि आयुष बढोनी ने 4 रन और शाहबाज अहमद ने 9 रन का योगदान दिया। शुरुआती ओवर में जमकर कुटाई होने के बाद मिचेल स्टार्क ने धमाकेदार वापसी की और एलएसजी के रन बनाने के सिलसिले पर लगाम लगाई।

मार्श के बल्ले ने उगली आग

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब हुए। मिचेल मार्श ने 72 रन और निकोलस पूरन ने 75 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गई। शीर्ष क्रम में फाफ डु प्लेसिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज दस रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। उन्होंने 18 गेंदों में 29 रन बनाए। जबकि जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क 1 रन, समीर रजीव 4 रन और अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले आउट हो गए।

विपराज निगम-आशुतोष शर्मा ने खेली धुआंधार पारी

113 रन के स्कोर पर 6 विकेट हीर जाने के बाद विशाखापत्तनम में विपराज निगम और आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी का तूफान आया। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए इन दोनों सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने दिल्ली के स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 16.1वें ओवर में विप्रराज निगम के आउट होने के बाद भी आशुतोष शर्मा ने डीसी की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया। उन्होंने 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। 19.3 ओवर में 211 रन बनाकर कैपिटल्स ने 1 विकेट से मैच आओने नाम किया। फैंस आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की बल्लेबाजी से काफी खुश हुए तथा उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: पंजाब के सामने ओपनर का सवाल, कैसा होगा पहले मैच में हाल, नंबर-6 का बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने टॉस पर अक्षर पटेल से लिए मजे, निर्णय लेने पर किया कन्फ्यूज, VIDEO ने मचाई धूम

Tagged:

DC vs LSG rishabh pant IPL 2025 Ashutosh Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर