DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस समय विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दिल्ली के इस होम ग्राउंड में मेहमान नवाजी करवाने आई लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को निर्णय लेने में कन्फ्यूज कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। मस्ती के अंदाज के लिए जाने जानें वाले पंत अपनी पुरानी टीम के साथी खिलाड़ी से मजे लेने में यहां भी पीछे नहीं रहे।
टॉस के समय पंत ने लिए मजे
इस मैच में जहां दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल रहे हैं तो लखनऊ (DC vs LSG) की कमान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है। जब टॉस के दौरान यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर आए तब अक्षर पटेल ने सिक्का हवा में उछाला, जिसपर पंत ने हेड का कॉल किया। मगर जब सिक्का जमीन पर गिरा तब टॉस अक्षर पटेल जीत चुके थे। मगर पीछे से आवाज आई की अक्षर पहले गेंदबाजी करने को कहते हैं, मगर तभी पंत कहते हैं कि बैटिंग फर्स्ट, बैटिंग फर्स्ट जो पल कैमरे में कैद हो जाता है।
इस दौरान दोनों खिलाड़ी हसंते हुए भी नजर आए। इसके बाद टॉस करवाने आए मुरली कार्तिक ने कहा कि अक्षर मैं जैसे की देख सकता हूं आप दोनों के बीच दोस्ती काफी गहरी है। बता दें कि, दिल्ली (DC vs LSG) के कप्तान पटेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें लगा कि बाद में यहां पर ओस आ सकती है, जिसको लेकर वह किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
केएल नहीं खेल रहे मैच
दिल्ली (DC vs LSG) के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दरअसल, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने पहले की खुलासा कर दिया था कि केएल राहुल अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते वह आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैच मिस कर सकते हैं। वहीं, टीम के साथ तैयारियां कर रहे केएल राहुल अचानक अपनी पत्नी के साथ वापस घर लौट गए हैं। केएल ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ रहने के लिए टीम प्रबंधन से छुट्टी ली है, जिसको मंजूरी मिल गई है। रविवार की रात ही केएल राहुल वापस मुंबई लौट गए हैं, जिसके बाद दिल्ली के विकेट के पीछे की जिम्मेदारी अभिषेक पोरेल संभालते दिखाई दे रहे हैं।