DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, केएल राहुल को इस वजह से कर दिया गया बाहर
Published - 24 Mar 2025, 01:42 PM | Updated - 24 Mar 2025, 01:52 PM

Table of Contents
सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) आमने-सामने होंगे। कप्तान अक्षर पटेल घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। जबकि ऋषभ पंत की एलएसजी वाली टीम अपने दमदार प्रदर्शन से डीसी को कड़ी चुनौती देना चाहेगी। ऐसे में मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। मुकाबला शुरू होने से पहले अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया, जिसे जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) ने गेंदबाजी का चयन किया।
दिल्ली-लखनऊ होगी आमने-सामने
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमें ही प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई थी। ऐसे में दिल्ली और लखनऊ का लक्ष्य आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना होगा। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर आमंत्रित किया गया।
टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी गेदबाज़ी
ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच से पहले दिल्ली को तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने निजी कारणों के चलते मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने घर लौट गए हैं। 30 मार्च को दूसरे मैच से पहले उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
ऐसी नजर आ रही लखनऊ-दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें: केएल राहुल IPL 2025 के पूरे सीजन से हुए बाहर, अब DC के कप्तान अक्षर पटेल ने दी अपडेट
Tagged:
rishabh pant DC vs LSG axar patel IPL 2025