"अब बुमराह की जरूरत नहीं", हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी देख सोशल मीडिया पर बवाल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Published - 12 Feb 2025, 03:17 PM

Harshit Rana

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हर्षित राणा के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी प्रभावित किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वाहवाही हुई।

हर्षित राणा ने बरपाया इंग्लैंड पर कहर

harshit rana 2

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 6 रन के स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने वह दो गेंदों में 1 रन ही बना पाए। हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने धमाल मचाया और तूफ़ानी पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने 50 ओवर में ऑलआउट होकर 357 रन का टारगेट सेट किया। शुभमन गिल 102 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाने में सफल रहे।

कप्तान का किया शिकार

विराट कोहली के बल्ले से 55 गेंदों में 52 रन निकले, जबकि श्रेयस अय्यर 64 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हो गए। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड की पारी की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। लेकिन 6.2 ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बेन डकेट का विकेट गिर जाने के बाद इंग्लैंड बैकफुट में चली गई। हालांकि, हैरी ब्रुक ने सधी हुई बल्लेबाजी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें पवेलीयन वापिस भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका और इंग्लैंड की पारी 214 रनों पर सिमट गई।

भारत के हाथ लगी शानदार जीत

हैरी ब्रुक से पहले हर्षित राणा ने जोस बटलर का शिकार किया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने तीसरा मैच 142 रनों से अपने नाम कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इसकी वजह से टीम इंडिया मैनेजमेंट पर कई सवाल भी खड़े किए गए थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह प्रदर्शन देख भारतीय फैंस काफी प्रभावित नजर आए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।

हर्षित राणा की गेंदबाजी के मुरीद हुए भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: ''अंग्रेजों से वसूला सूद समेत लगान...", शुभमन गिल ने धुंआधार इंग्लैंड की धुलाई कर ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने की खूब तारीफ

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की इस कमजोरी का फायदा उठाएगा पाकिस्तान, 23 फरवरी को जीरो पर ही कर देंगे आउट

Tagged:

harshit rana Arshdeep Singh jasprit bumrah Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.