भारतीय टीम के नीदरलैंड्स दौरे का हुआ ऐलान! इस तरीख से शुरू होगी सीरीज, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India के नीदरलैंड्स दौरे का हुआ ऐलान! इस तरीख से शुरू होगी सीरीज, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. कुल 10 टीमें इस बार मेगा इंवेट का हिस्सा होने वाली है. प्रत्येक टीमों को एक-एक मैच सभी टीमों के साथ खेलने हैं. इस बार विश्व कप 2023 में नीदरलैंड भी हिस्सा होने वाली है. उसने ज़िमबाब्वे में आयोजित हुए विश्व कप 2023 क्वालीफायर टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था और अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नीदरलैंड विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेलेगी.

Team India के खिलाड़ियों से भिड़ेगी नीदरलैंड

Netherlands Cricket Team (1)

नीदरलैंड की टीम विश्व कप 2023 की तौयारियों को पूरा करने के लिए फिलहाल भारत में हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि नीदरलैंड की टीम कर्णाटक टीम के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. बता दें कि कर्णाटक में टीम इंडिया (Team India)के खिलाड़ी भी दिख सकते हैं, जो अपना घरेलू टूर्नामेंट कर्णाटक से खेलते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार नीदरलैंड और कर्णाटक के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा, जिसका आखिरी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

नीदरलैंड की टीम का जल्द हो सकता है ऐलान

Netherlands Cricket Team

विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 6 सितंबर को अपने स्क्वाड का ऐलान करे. वहीं 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ी त्रिवेन्द्रम में रहेंगे. नीदरलैंड की टीम विश्व कप 2023 के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत से भिड़ेगी. 30 सिंतबर को नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच, जबकि 3 अक्टूबर को भारत के साथ उसका मैच होगा.

कर्णाटक के खिलाफ नीदरलैंड का संभावित स्क्वाड

स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), विक्रम सिंह , तेजा निदामानुरु, , वेस्ले बर्रेसी, क्लेटन फ़्लॉइड, डैनियल डोरम, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, नोआ क्रॉस, अर्नव जैन, फिलिप बोइससेवेनमार, मैक्स ओ’ डाउड, आर्यन दत्त.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india World Cup 2023