पंजाब किंग्स के को-ओनर ने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कैसे जीती जा सकती है जंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL

Ness Wadia: फरवरी के शुरुआत में हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पंजाब सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के साथ पहुंची थी। ऑक्शन खत्म हो जाने के बाद क्रिकेट के जानकारों ने फ्रेंचाइजी की तारीफ की। अभी तक आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन पंजाब किंग्स एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। हाल ही में पंजाब किंग्स के सह-मालिक Ness Wadia ने कहा कि उनके पास इस बार बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है।

Ness Wadia का बयान

Ness Wadia

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के रूप में केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। फिर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, राहुल चाहर, कगीसो रबाडा, ओडियन स्मिथ और लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया। टीम में बल्लेबाजी को निरंतरता बनाए रखने के लिए, उन्होंने बड़े शॉट खेलने वाले शाहरुख खान और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को वापस खरीदा, इसके अलावा पहले भी पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके ऋषि धवन और संदीप शर्मा को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब ने अपनी तिजोरी खाली की। Ness Wadia ने पीटीआई-भाषा से कहा,

“टीम में सही खिलाड़ियों के संयोजन से आधी जंग जीती जा सकती है। हम ऐसा करने में सफल रहे हैं। अब यह खिलाड़ियों, कोच अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स और डेमियन राइट पर निर्भर है कि हमें वास्तव में उस खिताब तक ले जाएं, जिसका हम इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कम से कम शीर्ष चार में तो जगह सुनिश्चित करें, क्योंकि हमारे लिए पिछले चार-पांच साल अच्छे नहीं रहे हैं।”

साल 2008 के बाद थी यह सबसे कठिन नीलामी

Ness Wadia

पिछले कुछ सीजन में टीम को बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों में तेज रन बनाने और गेंदबाजी करते समय आखिरी ओवरों में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा था। इस पर नेस वाडिया ने कहा,

“हमारे पास अब अच्छी संतुलित टीम है। हमारी टीम आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो शुरुआती और आखिरी ओवरों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं कहूंगा कि यह 2008 में पहले सत्र बाद से हमारे लिए सबसे कठिन और सबसे सफल नीलामी थी। कि फ्रेंचाइजी ने नीलामी की तैयारी पिछले साल अक्टूबर में ही शुरू कर दी थी।”

Anil Kumble PUNJAB KINGS IPL 2022 Punjab Kings 2022