NEP vs UAE: नेपाल में फैंस पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, मूसलाधार बारिश के बीच छतरी लेकर देखने पहुंचे मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
NEP vs UAE: नेपाल में फैंस पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, मूसलाधार बारिश के बीच छतरी लेकर देखने पहुंचे मैच

NEP vs UAE: इन दिनों एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 खेला जा रहा है। इसका फाइनल मैच आज नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जा रहा है। यह मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल में खेला गया। इस कड़ी में अपनी टीम नेपाल का मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है तस्वीर में नेपाल के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

NEP vs UAE: छाता लेकर मैच देखने पहुंचे फैंस

Nepal vs United Arab Emirates Live Streaming Online: Get Free Telecast Details of NEP vs UAE ODI Match in ICC Men's Cricket World Cup League 2 on TV | 🏏 LatestLY

दरअसल, एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 के फाइनल में नेपाल का सामना यूएई से से हो रहा है। खेल कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 8:45 बजे IST से शुरू हुआ। इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दुर्भाग्य से बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच रोक दिया गया। इस दौरान नेपाल के प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा गया।

मैच के दौरान, नेपाल में क्रिकेट प्रशंसक बारिश में भी हाथ में छाता लेकर खेल को फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे हैं। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले नेपाल बनाम कतर मैच के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। इस दौरान फैंस मैदान पर पहुंचने की बजाय पेड़ पर चढ़ गए और मैच को खराब करने लगे। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

विजेता टीम एशिया कप 2023 खेलेगी

इसके अलावा मैच की बात करें तो एसीसी मेन्स प्रीमियर कप 2023 का फाइनल मुकाबला नेपाल और यूएई के बीच खेला जाएगा। खबर लिखे जाने तक यूएई की टीम 27.2 ओवर में 106 रन बनाकर 9 विकेट के नुकसान पर खेल रही है। आपको बता दें कि इस मैच के विजेता को एशिया कप 2023 में खेलने का मौका मिलेगा।

मालूम हो कि एशिया कप 2023 इसी साल सितंबर में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट इस साल वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा है। मेजबानी को लेकर आने वाले दिनों में फैसला होगा।

Nepal Cricket Team