एमएस धोनी की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, LIVE कॉमेंट्री में लगा डाली क्लास

Published - 05 Apr 2025, 04:36 PM

navjot singh sidhu commentary

MS Dhoni: ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर चेपॉक में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी से मिली 50 रन की हार को अभी येलो आर्मी के फैंस भूल भी नहीं पाए थे कि अब दिल्ली कैपिटल्स ने आकर चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का घमंड चकनाचूर कर दिया है। CSK की 25 रन की करारी शिकस्त के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और लाइव कॉमेंट्री के दौरान ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की क्लास लगा दी। बता दें कि इस हार के मुख्य कारण विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी की स्लो पारी रही।

धोनी पर भड़के सिद्धू

11वें ओवर में आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और उस समय चेन्नई को 56 गेंदों पर 110 रन की दरकार थी। यहां से उम्मीद थी कि धोनी आकर आक्रामक शॉट्स खेलेंगे और चेन्नई को हार के मुंह से बचा लेंगे, लेकिन धोनी के आने के बाद लगातार रन गति स्लो होती रही, जिसका खामियाजा चेन्नई को हार से चुनाका पड़ा। वहीं, धोनी (MS Dhoni) की इस हरकत पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी खफा दिखें और लाइव कॉमेंट्री के दौरान ही उन्होंने धोनी की क्लास लगा दी। सिद्धू ने कहा कि

''जीतने से पहले जीत की नीयत रखने की जरूरत होती है। हर ओवर में 17 रन बनाने हैं, लेकिन इसके बावजूद आप सिंगल-सिंगल खेल रहे हैं। इससे तो टीम का कोई भला नहीं होने वाला है। मुझे नहीं लगता की धोनी यहां से जीत के बारे में सोच रहे हैं।''

धोनी की पारी बनी हार का कारण!

184 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और उनकी आधी टीम 74 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। रवींद्र जडेजा के रुप में 5वां विकेट गिरने के बाद 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धोनी (MS Dhoni) क्रीज पर आए और यहां से चेन्नई की जीत की उम्मीद भी जगने लगी थी। मगर धोनी के खेलने के रवैये ने बता दिया था कि उन्होंने क्रीज पर उतरने से पहले ही हार मान ली थी और वह सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए आए हैं। धोनी ने इस मैच में कुल 26 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 30 रन बनाए थे।

बड़े शॉट्स खेलने से बचते दिखे धोनी

धोनी (MS Dhoni) ने अपनी 30 रन की नाबाद पारी में एक सिक्स और एकमात्र चौका लगाया था। हैरानी की बात यह है कि जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय चेन्नई को 12 रन प्रति ओवर की दरकार थी, लेकिन इसके बावजूद धोनी बड़ा शॉट्स खेलने से बचते दिखाई दे रहे थे। 11वें ओवर में उतरे धोनी ने एकमात्र चौका 20वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया था तो सिक्स भी उनके बल्ले से 18वें ओवर की चौथी गेंद पर निकला था। यानी साफ है कि धोनी (MS Dhoni) सिर्फ एक या दो रन लेकर औपचारिकता पूरी कर रहे थे और यही चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना था। वहीं, विजय शंकर की 54 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। धोनी और शंकर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 गेंदों पर नाबाद 84 रन जोड़े थे, जिसमें शंकर का योगदान 31 गेंदों पर 45 रन का था।

ये भी पढ़ें- ''पावर प्ले में हमारे लिए...'' घर पर बैक टू बैक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें- ''मैं खुद को बचा रहा...'' जीत के बाद अक्षर पटेल ने दिया चौंकाने वाला बयान, बताया कैसे CSK को उन्हीं के घर में दी मात

Tagged:

MS Dhoni Navjot Singh Sidhu navjot singh sidhu। ms dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.