CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) को चेपॉक स्टेडियम में 25 रन से हरा दिया है। 184 रनों का पीछा करने उतरी येलो आर्मी दिल्ली के गेंदबाजों के सामने सिर्फ 158 रन ही बना सकी। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और केएल राहुल की 77 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 183 रन लगा दिए थे। आईपीएल 2025 (CSK vs DC) की तीसरी जीत मिलने के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि..।
जीत के बाद क्या बोले पटेल/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/43V2X5EMG8cTdQsItBHV.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के गढ़ में रौंदने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि
"लगातार तीन मैच जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। हम इस टूर्नामेंट में प्रभाव डालना चाहते हैं चाहे बड़ा हो या छोटा। यही हमारी योजना है और यह अब तक सफल रही है। मैं खुद को गेंदबाजी के दौरान बचा रहा था क्योंकि मेरी उंगली में चोट लग गई है। हालांकि, अब सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन एक कप्तान के तौर पर, मैं कहूंगा कि हम मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कैच भी छोड़ रहे हैं।''
केएल राहुल ने खेली धमाकेदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के लिए दूसरा मैच खेल रहे केएल राहुल को इस बार पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान द्वारा सौंपी गई और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। शुरुआत में केएल थोड़ा संभलकर खेलते दिखें, मगर एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने आक्रामक रवैया अपना लिया। चेन्नई के खिलाफ केएल राहुल ने कुल 51 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए थे। खास बात यह है कि केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के मारे थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 150.98 का था। दिल्ली (CSK vs DC) की जीत में केएल राहुल का योगदान काफी अहम रहा, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
गेंदबाजों ने किया कमाल
चेपॉक की स्लो पिच का फायदा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बखूबी उठाया और चेन्नई सुपर किंग्स को 183 के स्कोर से पहले ही रोक दिया। इस मैच में मुकेश कुमार ने दिल्ली को पहली सफलता रचिन रवींद्र के रुप में दिलाई और इसके बाद येलो आर्मी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी मिचेल स्टार्क ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज लगातार चेन्नई के विकेट हासिल करते रहे और एक समय पर येलो आर्मी की आधी टीम को 74 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। विपराज निगम ने दो सफलताएं अर्जित की थीं, तो कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दिल्ली की इस जीत में जितना अहम योगदान बल्लेबाजों का रहा उतना ही मुख्य किरदार गेंदबाजों ने भी इस जीत में निभाया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ एमएस धोनी ने मचा दी हलचल, इस वजह से अटक गई फैंस की सांसे
ये भी पढ़ें- पचासा ठोकने के बावजूद इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने किया प्लेइंग-XI से बाहर, CSK के खिलाफ ये फैसला बन सकता है हार का कारण