पचासा ठोकने के बावजूद इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने किया प्लेइंग-XI से बाहर, CSK के खिलाफ ये फैसला बन सकता है हार का कारण
Published - 05 Apr 2025, 11:52 AM

Table of Contents
Axar Patel: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। इस दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि अक्षर पटेल ने इस दौरान एक धाकड़ बल्लेबाज को मौका नहीं दिया। वो भी तब जब इस धाकड़ खिलाड़ी ने पिछले मैच में तूफानी खेल दिखाते हुए पचासा जड़ा था। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी...?
Axar Patel ने रन बनाने वाले को ही दिखा दिया बाहर का रास्ता
आपको बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। साथ ही उन्हें इम्पैक्ट सब में भी मौका नहीं दिया गया है। प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए अक्षर ने बताया कि फाफ डु प्लेसिस इस मैच के लिए फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह समीर रिजवी को मौका दिया गया, जो सीएसके के खिलाफ कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सके और 15 गेदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनका टीम से बाहर होना दिल्ली के किसी बड़े झटके से कम नहीं रही। पिछले मैच में ही फाफ ने तूफानी अंदाज में 50 रन बनाए थे। जबकि आज के मुकाबले में जैक अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके और 5 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
Axar Patel ने फाफ डु प्लेसिस की जगह इस खिलाड़ी की कराई थी एंट्री
फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अक्षर पटेल की टीम के लिए 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए। इससे पहले भी उन्होंने 29 रन की पारी खेली थी। यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि वह शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में उनका चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के लिए न खेलना और वह भी चेपॉक के मैदान पर दिल्ली के लिए थोड़ा नुकसानदेह है। क्योंकि फाफ को चेपॉक के मैदान पर खेलने का अनुभव है। मालूम हो कि फाफ लंबे समय से सीएसके के लिए खेल रहे थे और चेन्नई के खिलाड़ियों की मानसिकता को अच्छे से समझते हैं।
आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन
गौरतलब है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ में खरीदा है। वह इस टीम के उपकप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक ओवरऑल आईपीएल में 147 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137 की स्ट्राइक रेट से 4650 रन बनाए हैं।
Tagged:
Delhi Capitals axar patel CSK vs DC Faf Du Plessis