रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होते देख आगबबूला हुए नवजोत सिंह सिद्धू, गंभीर-अगरकर समेत BCCI को सुनाई खरी-खरी

Published - 03 Jan 2025, 10:37 AM

Navjot Singh Sidhu got furious after seeing Rohit Sharma dropped from Sydney Test gave such a statem...

Rohit Sharma: भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू आगबबूला हो गए। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान को सिडनी टेस्ट से बाहर करने उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रोहित (Rohit Sharma) को बाहर करने के फैसले पर अपने नवजोत सिंह सिद्धू उनके बचाव में उतर गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ रहा था। वहीं, उनकी कप्तानी में भी भारत दो मुकाबले गंवा चुका था, जिसके बाद रोहित को टीम से बाहर करने की खबरें भी काफी तेज हो गई थीं।

सिद्धू ने किया रोहित का सपोर्ट

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कप्तान को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया है। सिद्धू ने कहा कि अगर किसी को कप्तान बनाईए मत और बनाना है तो उसका फॉर्म कैसा चल रहा है यह नहीं देखना चाहिए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि कप्तानी कोई विकल्प नहीं है और इससे आने वाले समय में कप्तानों पर एक बुरा संदेश जाएगा।

मुखर स्वभाव वाले सिद्धू ने आगे कहा कि अगर जहाज डूब भी रहा होता है तो वहां से भी कप्तान को नहीं हटाना चाहिए वो भी उस कप्तान को जिसने यह टीम बनाकर दी है और जो हर वक्त युवा खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहता है। रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप वाला टीम प्रबंधन का यह फैसला पूरी तरह से गलत है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 6.20 की साधारण औसत के साथ 31 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 10 रन का था। यहीं कारण है कि रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर किया गया और उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में वापसी करवाई। हालांकि, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में गिल भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और 64 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट शुरू होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास को लेकर रोहित शर्मा पर डाला दबाव, इस वजह से लिया रिटायरमेंट

ये भी पढ़ें- जसप्रीत ने अकेले निकाली कंगारूओं की अकड़, कमिंस-स्टार्क भी मांग रहे रहम की भीख, ऑस्ट्रेलिया में घुसकर रचा ऐसा इतिहास

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 Navjot Singh Sidhu ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.