Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके खराब प्रदर्शन के बाद सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। तो इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर हर तरफ खलबली मचा दी। यह संन्यास उस समय आया है जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट में संन्यास लेने की खबरें हर तरफ चल रही थीं। अब अचानक लिए इस संन्यास के बाद रोहित शर्मा पर ही संन्यास का दबाव बढ़ गया है।
सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह आखिरी टेस्ट हो सकता है लेकिन आखिरी टेस्ट से बाहर बैठने के बाद नियमित कप्तान ने सभी के मुंह बंद पर ताला लगा दिया, लेकिन भारत के इस धाकड़ खिलानी ने अचानक संन्यास के फैसले से सभी को हैरानी में डाल दिया है।
इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास
38 साल के शेल्डन जैक्सन ने अचानक सीमित ओवरों से संन्यास लेकर तहलका मचा दिया है। सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेल्डन जैक्सन अब सफेद गेंद वाली क्रिकेट को खेलते दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन लाल गेंद की क्रिकेट में खेलता रहेगा। वह रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाते दिखाई देंगे। शेल्डन के रिटारमेंट पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा कि उनकी (शेल्डन जैक्सन) कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति लगन ने उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी बनाया है।
उनका क्रिकेट के हर प्रारूप में समर्पण और भाव काफी सराहनीय रहा है। शेल्डन के भले ही सफेद गेंद की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह कई युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए जरूर प्रेरित करेंगे। बता दें कि शेल्डन जैक्सन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। शेल्डन के संन्यास के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी संन्यास का दबाव बन गया है।
ऐसा रहा है शेल्डन का करियर
38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 86 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत के साथ 2792 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 14 पचासा भी बनाए हैं। लिस्ट ए मैचों के अलावा जैक्सन ने 84 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1812 रन बनाए हैं।
इस धाकड़ खिलाड़ी ने 103 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 7187 रन बनाए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का घरेलू रिकॉर्ड काफी शानदार होने के बावजूद उन्हें कभी भारतीय टीम में नहीं चुना गया था।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, 41 की औसत से बनाता है रन