![Bumrah vs Australia Team](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/03/ygwu9yq6oIfAJ412Bgf5.jpg)
Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। आखिरी टेस्ट में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को उनके खराब फॉर्म के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। भारत के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में भारत की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं। सिडनी टेस्ट में टॉस जीतने के बाद कप्तान बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
लेकिन हर बार की तरह की इस बार भी भारत की बल्लेबाजी 185 रन पर ढेर हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 9 रन पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। अब तक इस सीरीज में बुमराह ने अपनी धार-धार गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। बुमराह के सामने कमिंस और स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रहम की भीख मांग रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में छाए बूम-बूम बुमराह
एक तरफ भारत के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दे रहे हैं। बुमराह के इस युग में कंगारू बल्लेबाजों की एक नहीं चल रही हैं। बूम-बूम बुमराह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, तो उनके आसपास ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और बाएं हाथ के सुपर फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क तक नहीं हैं। बुमराह की काबिलत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक इस सीरीज में 12.65 की औसत से विकेट चटका रहे हैं, तो नंबर दो पर काबिज कप्तान कमिंस 22.27 की औसत से इस सीरीज में विकेट झटक रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में चला बुमराह का जादू
पांचवें टेस्ट में कप्तानी संभाल रहे बुमराह का जादू ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर सर चढ़ कर बोल रहा है। बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदों को खेलना तो दूर कंगारू बल्लेबाज उसे छू तक नहीं पा रहे हैं। अब तक यह स्टार गेंदबाज पांच टेस्ट की नौ पारियों में 31 विकेट झटक चुका है, जिसमें उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल तो दो बार पारी में चार विकेट हासिल किए हैं।
बुमराह अब तक इस सीरीज में 143.2 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं, तो नंबर दो पर मौजूद पैट कमिंस ने 152 ओवर की गेंदबाजी में 22 विकेट हासिल किए हैं। जबकि सीरीज शुरू होने से पहले स्टार्क को भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में माना जा रहा था, लेकिन वह 5 मैचों की 9 पारियों में 26.66 की औसत से सिर्फ 18 विकेट हासिल करने में सफल हो पाए हैं।
बुमराह को नहीं मिल साथ
एक तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं तो दूसरी तरफ कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज उस तरह का प्रदर्शन करना तो दूर उनके आसपास तक नहीं पहुंच पा रहा है। अब तक खेले पांच मैचों में बुमराह के साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज 31.56 की औसत से सिर्फ 16 विकेट ही हासिल कर पाए हैं। यहीं कारण है कि बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया पर उस तरह का दबाव नहीं बना पा रहा है, जिसकी उम्मीद हर भारतीय फैंस अपने गेंदबाजों से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह से बदतमीजी करना 19 वर्षीय को पड़ा भारी, दिया ऐसा जवाब सैम कोंस्टास बने भीगी बिल्ली, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह