Navjot Singh Sidhu , Ruturaj Gaikwad , Sachin Tendulkar
Navjot Singh Sidhu , Ruturaj Gaikwad , Sachin Tendulkar

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक और दिग्गज अक्सर सचिन की तुलना विराट से करते हैं. कुछ फैंस रोहित शर्मा की तुलना क्रिकेट के भगवान से करते हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू न तो कोहली और न ही रोहित को सचिन जैसा मानते हैं, बल्कि वह 27 साल के एक खिलाड़ी को सचिन जैसा मानते हैं. इस बात का जिक्र सिद्धू ने कॉममेंट्री करते हुए किया है.

Navjot Singh Sidhu ने इस खिलाड़ी की तुलना सचिन से की

  • मालूम हो कि मंगलवार को आईपीएल में सीएसके और एलएसजी के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में सीएसके को 6 विकेट से हार मिली.
  • लेकिन चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ द्वारा खेली गई पारी ने सभी का दिल जीत लिया.
  • उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 108 रन की पारी खेली. गायकवाड़ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. गायकवाड़ की बल्लेबाजी ने जहां फैन्स का दिल जीता है
  • वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का भी दिल जीत लिया है. सिद्धू ने गायकवाड़ की पारी की इतनी प्रशंसा की कि उन्होंने 27 वर्षीय खिलाड़ी की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर दी.

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

‘ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में बड़ा नाम बनेंगे’-सिद्धू

  • नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा- ”ऋतुराज गायकवाड़ जिस तरह से खेलते हैं और शॉट लगाते हैं वह मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है वह एक विशेष प्रतिभा हैं, जो निकट भविष्य में एक बड़ा नाम बनेंगे”
  • आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि विराट सचिन के बाद दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
  • लेकिन सिद्धू द्वारा ऋतुराज की तुलना सचिन से करना अभी बहुत जल्दबाजी है.

सीएसके को मिली हार

  • अगर सीएसके बनाम एलएसजी मैच की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस का शतक रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा.
  • ऋतुराज के शतक की बदौलत चेन्नई ने 210 रन बनाए. जवाब में लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस के नाबाद शतक के दम पर 213 रन बनाए.
  • नतीजतन, सीएसके अपने घरेलू मैदान चेपॉक में एलएसजी से 6 विकेट से हार गई.

 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, 1 करोड़ से ज्यादा मिलेगी सैलरी! सामने आई वजह