भारतीय तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने अपने पहले काउंटी मैच में ही धमाका कर दिया। उनकी गेंदबाजी का कहर अंग्रेजी बल्लेबाजों पर जमकर बरपा। सैनी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। नवदीप काउंटी चैंपियनशिप 2022 में केंट टीम का हिस्सा है। सैनी ने अपना डेब्यू मैच वारविकशायर के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो अभी हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर ने किया था।
Navdeep Saini ने काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू मैच में किया धमाका
केंट के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वारविकशायर के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ खेल रहे हैं। सैनी ने क्रिस बेंजामिन को आउट कर केंट को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने डैन मूसली, माइकल बर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइल्स को आउट करके अपना पांच विकेट पूरे किए।
Five wickets on debut: @navdeepsaini96 🏎 pic.twitter.com/6wzYjE8N1d
— Kent Cricket (@KentCricket) July 20, 2022
सैनी ने इस पहली पारी में 16 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट लिए। सैनी की गेंदबाजी की दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने इस पारी में 14 नो बॉल फेंकी। उनके पांच-हॉल की मदद से विल रोड्स की अगुवाई वाली टीम 206/9 पर चल रही है। हेनरी ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया है। सैनी ने टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर के रूप में इंग्लैंड की यात्रा की थी और लीसेस्टरशायर और भारत के बीच अभ्यास मैच में खेला था।
Navdeep Saini की नेशनल टीम में हो सकती है वापसी
जानकारी के लिए बता कि सैनी (Navdeep Saini) एक साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से उनकी वापसी हो सकती है। हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी चैंपियनशिप 2022 में ससेक्स के लिए अपना दमदार प्रदर्शन दिखाकर भारतीय टीम में वापसी की।
पुजारा इस काउंटी सीजन के लिए इंग्लैंड में उतरने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। उमेश यादव ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया और सुर्खियों में छा गए। मंगलवार (19 जुलाई) को युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने लंकाशायर में डेब्यू किया और पांच विकेट लिए।