श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आगमी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की है। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम बताए हैं। लेकिन इस बीच चौंका देने वाली बात यह रही कि उन्होंने अपनी टीम श्रीलंका का नाम ही नहीं लिया। आइए जानते हैं कि मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के अनुसार कौन-सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदार हैं।
Muttiah Muralitharan ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने हाल ही में इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि उनके मुताबिक वर्ल्ड में कौन सी टीमें टॉप-4 में बना सकती है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने इस विश्व कप के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का नाम बताया। उन्होंने कहा,
“मैं भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावेदार मानता हूं। चौथी टीम कोई भी हो सकती है, लेकिन तीनों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभवाना काफी ज्यादा है। लेकिन आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। क्रिकेट में लक काफी मायने रखता है। जैसे कि हम पिछले वर्ल्ड कप में देखा। हमने सोचा था कि न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतेगा, पर इंग्लैंड ने बाजी मार ली। उसको भाग्य का साथ मिला और उसने ट्रॉफ़ी पर कब्जा किया।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Muttiah Muralitharan ने श्रीलंका को लिया सेमीफाइनल से बाहर!
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) से आगे जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आगमी वर्ल्ड कप में उपमहाद्वीप की टीम को फायदा मिलेगा? तो उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से उपमहाद्वीप की टीमों को वर्ल्ड कप 2023 में फायदा होगा। स्पिन फ्रेंडली विकेट होने से टीमों को फायदा होगा। साथ ही उनका मानना है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज स्पिन खेलना अच्छे से जानते हैं। हालांकि, मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने भले ही श्रीलंका का नाम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में नहीं लिया हो, लेकिन उन्होंने टीम की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया।
6 अक्टूबर को Muttiah Muralitharan की बायोपिक रिलीज
इसी के साथ बताते हुए चले कि मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज होने वाली है। 6 अक्टूबर को ये फिल्म बड़े पर्दे पर लगेगी। ऐसे में इस मूवी के रिलीज होने से पहले पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि ये फिल्म उनके जीवन पर पूरी तरह से आधारित नहीं है. इसमें सिर्फ 20 प्रतिशत सच्चाई है और 80 प्रतिशत कहानी मानव निर्मित है. इसमें वो भी दिखाया गया है कि कैसे उन्हीं अपने जीवन में संघर्ष किया और फिर उन कठिनाइयों से पार पाया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा