न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से कटेगा यश दयाल का पत्ता, इस खूंखार गेंदबाज को देंगे Gautam Gambhir मौका

Gautam Gambhir: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ये श्रृंखला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
न्यूजीलैंड टेस्ट से कटेगा यश दयाल का पत्ता, इस खूंखार गेंदबाज को देंगे Gautam Gambhir मौका

न्यूजीलैंड टेस्ट से कटेगा यश दयाल का पत्ता, इस खूंखार गेंदबाज को देंगे Gautam Gambhir मौका

Gautam Gambhir: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ये श्रृंखला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काफी अहम है। इसलिए भारतीय चयनकर्ता एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे। लिहाजा, 30 वर्षीय खिलाड़ी को मौका देने के लिए युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Gautam Gambhir इस गेंदबाज को देंगे न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में मौका

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ करना होगा। इसमें सिलेक्टर्स कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में मौका देने का फैसला कर सकते हैं। इसकी वजह से तेज गेंदबाज यश दयाल का पत्ता कट सकता है।

कीवियों के लिए बन सकते हैं काल 

दरअसल, उन्हें बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था। हालांकि, वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद उनको ईरानी कप 2024 खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता और हेड कोच गौतम गंभीर IND vs NZ टेस्ट के लिए यश दयाल को नजरअंदाज कर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में चुन सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में वह खूब धमाल मचा रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। दिलीप ट्रॉफी 2024 के बाद ईरानी कप 2024 में भी वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए।

ईरानी कप में मचाया धमाल 

मुकेश कुमार के पिछले दस मुकाबलों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 13 पारियों में कुल 25 विकेट झटकी। लखनऊ में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में मुकेश कुमार के हाथ पांच सफलताएं लगी थी। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद गौतम गंभीर उन्हें IND vs NZ टेस्ट सीरीज में शामिल कर सकते हैं। वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कीवी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि तीन टेस्ट मैच में उनके नाम सात विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टी20 मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का लीजेंडअभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले ने ईरानी कप 2024 में मचाया गदर

Gautam Gambhir IND vs NZ Yash Dayal IND vs NZ 2024