IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय युवा टीम अब टी20 में भी अपना दम दिखाने को तैयार नजर आ रही है। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI लगभग तय नजर आ रही है। पहले ही मैच में कुछ किलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं पहले मैच के लिए कि भारत पहले मैच में किस प्लेइंग XI के साथ बांग्लादेश के लिए चुनौती पेश करेगा।
IND vs BAN सीरीज के पहले मैच में इंडिया की प्लेइंग XI
6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) के बीच होने वाली टी20 सीरीज (IND vs BAN) का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज (IND vs BAN) के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन टीम इंडिया पहले मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों को लाइन लेंथ बनाने में दिक्कत पेश होगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़िए- 'MS Dhoni साहब के लिए...', ये क्या कह गए मोहम्मद कैफ; IPL 2024 को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान
इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में अपना जोहर दिखाते हुए नजर आएंगे। फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया जाएगा। टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजी के कमान रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर संभालते हुए नजर आएंगे।
IND vs BAN सीरीज डेब्यू करेंगे ये दो खिलाड़ी
इस सीरीज (IND vs BAN) में भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों की बात करें तो टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए गेंदबाजी में हीरो रहे अर्शदीप सिंह लीड करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं उनके साथ दो नए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव को पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जाएगा। इस सीरीज में इस दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा है।
टीम इंडिया प्लेइंग XI - संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव