मुस्तफिजुर रहीम ने किया शानदार प्रदर्शन और खुद की तारीफ में बोल गए बड़ी बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 खिलाड़ी जो नीलामी का नहीं हैं हिस्सा लेकिन विकल्प के रूप में खेल सकते हैं आईपीएल 2021

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेली गई 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। शुरुआती दोनों मैचों में कमाल के प्रदर्शन के बाद तीसरे मैच में उनकी लय बिगड़ गई और मेहमान श्रीलंका ने 1 जीत अपने खाते में जोड़ ली। इस सीरीज में तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मगर इस खिताब को जीतने के बाद वह खुद की तारीफ करते नहीं थके।

विरोधी टीम मुझे समझती है बड़ा खिलाड़ी

Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 3 मैचों में अपनी टीम के लिए 79 के औसत से 237 रन बनाए। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद रहीम ने कहा,

"जब आप पिछले 15 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों तो आपको अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना होता है। मैं हर मैच में यही करने की कोशिश करता हूं। श्रीलंका बेहतरीन टीम है और वो कभी हार नहीं मानते। मुझे दबाव में खेलना अच्छा लगता है और मैं इस वक्त शांत रहने की कोशिश करता हूं। मैं जानता हूं कि विरोधी टीम मुझे बड़ा खिलाड़ी समझती हैं, यही चीज मेरे हक में जाती है।"

खिलाड़ियों ने की कड़ी मेहनत

Mushfiqur Rahim

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की है। घरेलू टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। Mushfiqur Rahim का कहना है कि उनके साथी खिलाड़ियों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की। रहीम ने आगे कहा,

"हमारे खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए काफी मेहनत की थी और हमें सफलता मिली पिछले कुछ महीनों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हम अपनी योजना को मैदान पर नहीं उतार पाए लेकिन इस सीरीज के पहले दो मैचों में हमारी टीम ने बेहतर किया। दुर्भाग्य से हम आखिरी मैच नहीं जीत पाए।"

मुशफिकुर रहीम