IPL 2024 शुरू होने से पहले आई सनसनीखेज खबर, जसप्रीत बुमराह टीम से निकालना चाहती थी MI, इस दिग्गज ने बचाया करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mumbai Indians wanted to release Jasprit Bumrah in 2016 Rohit Sharma had saved his career-1

Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कमान सौंप दी है. मुंबई की टीम साल 2013 के बाद पहली बार बिना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ मैदान पर उतरेगी.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक के कप्तान बनाए जाने पर ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों के बीच मतभेद देखने को मिल रहे हैं. बुमराह और सूर्यकुमार जैसे सीनियर खिलाड़ी पांड्या की कैप्टेंसी में खेलने को लेकर ना खुश हैं. इस बीच रोहित शर्मा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को निकाले जाने वाले राज से पर्दा उठा दिया.

Jasprit Bumrah को निकालना चाहती थी मुंबई इंडियंस

publive-image Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मॉर्डन क्रिकेट में दुनिया के सबसे घतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. बुमराह की गेंदबाजी पर रन बनाने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज को सोचना पड़ता है. खासकर डेथओवर में, क्योंकि इस कंडीसन में उनके पास सबसे घातक हथियार की उनकी सटीक योर्कर है जो पलक झपकते ही किसी भी बल्लेबाज का काम तमाम कर देती है.

वहीं जसप्रीत बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपनी शानदारी गेंदबाजी के दम पर फ्रेंचाइजी को 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 आईपीएल का खिताब जितवाया है. लेकिन, उनके आईपीएल करियर में फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर निकालने का मन बना लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर बुमराह पर बातचीत के दौरान कहा कि फ्रेंचाइजी को साल 2015 में परफॉर्मेंस पसंद नहीं आया और वह जस्सी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती थी. लेकिन, उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साथ मिला. बुमराह आगामी सीजन में कप्तान की उम्मीदों पर खरा भी उतरे थे. इसके बाद टीम इंडिया में मौका मिलते ही बुमराह ने पूरे दुनिया में अपनी घातक गेंदबाजी का झंडा गाड़ दिया.

Rohit Sharma ने जस्सी का करियर बनाने में की मदद

Jasprit Bumrah might be out of IPL 2023 Jasprit Bumrah and Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2013 में पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने पहली बार कप्तान बनते ही फ्रेंचाइजी को चैंपिनयन बना दिया. इस दौरान उन्होंने एक युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दिया. वह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है.

उन्होंने पहले ही सीजन में विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और करुण नायर  जैसे बड़े खिलाडियों का अपना शिकार बनाया. जहां से उन्हें बूम बूम बुमराह की नई पहचान मिली. उनकी इस सफलता का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को भी जाता है. उन्होंने उनका प्रदर्शन खराब होने के बावजूद भी टीम से बाहर नहीं निकाला. यही वजह कि बुमराह आज मुंबई की गेंदबाजी के बैकबोन माने जाते हैं. उन्होंने अपनी सफल गेंदबाजी से फ्रेंचाइजी को फंसे हुए मैच भी जीताए हैं.

शानदार रहा है IPL में बुमराह का करियर

publive-image Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में एंट्री उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर हुई. दरअसल, बुमराह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2013-14 सीज़न खेल रहे थे  इस दौरान जॉन राइट, जो उस समय आईपीएल मुंबई इंडियंस (MI) के मुख्य कोच थे  और उस समय टीम के लिए स्काउटिंग कर रहे थे, बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे. जिसके बाद उन्होंने  फ्रेंचाइजी के लिए साइन अप करने के लिए आमंत्रित किया. तब से लेकर अब तक बुमराह MI के साथ बने हुए हैं.

वहीं जसप्रीत बुमराह के आपीएल करियर की बात करें तो काफी शानदार रहा है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बुमराह के लिए भी सफल साबित हुआ. मुंबई के लिए भी उन्हें लगातार मौके मिलने लगे. बता दें कि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 120 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 145 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इस दौरान बुमराह एक बार फाइव विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 देकर 5 विकेट रहा है. बुमराह 2020 में 27 विकेट झटके थे. वहीं साल 2021 के 14 मैचों में 21 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़ें: 7 दिन पहले KKR को लगा झटका, इस बड़ी वजह से श्रेयस अय्यर IPL 2024 से हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से हुई PCB को जलन, बीच टूर्नामेंट इस दौरे के लिए कर दिया शेड्यूल का ऐलान, फ्रेंचाइजियों को लग सकता है बड़ा झटका

Rohit Sharma Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024