kkr-captain-shreyas-iyer-may-be-ruled-out-ahead-ipl-2024-nitish-rana-may-get-a-captaincy

Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है. फैंस बड़ी बेसब्री से 17वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. जहां उन्हें बार फिर आईपीएल तड़का देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले को बालीवुड के किंग खान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के लिए कप्तान के रूप में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आगामी सीजन से भी बाहर होने की खबर सामने आ रही है, जो फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी टेंशन मानी जा रही है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है और अगर ये खबर सच साबित होती है तो, कौन संभालेगा केकेआर की कमान, आइये डालते हैं इस पर एक नजर.

IPL 2024 से पहले KKR के लिए बुरी खबर

ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए Shreyas Iyer, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान
IPL 2024 से भी बाहर हुए Shreyas Iyer

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. जिसके शुरू होने में करीब 7 दिन का समय बचा है. उसके पहले सभी टीमों ने कमर कस ली है. प्लेयर्स कैंप में कड़ा अभ्यास कर घंटों मैदान पर पसीना बहा रहे है हैं. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेमें से बुरी खबर सामने आ रही है. यह खबर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर अपने पुराने पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. जो कि फ्रेंचाइजी के लिए कोलकात के लिए चिंता की बात है.

श्रेयस अय्यर IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर!

7 दिन पहले KKR को लगा झटका, इस बड़ी वजह से श्रेयस अय्यर IPL 2024 से हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर के मुख्य खिलाड़ियों में एक है. फ्रेंचाइजी ने उनकी वापसी के लिए करीब 1 साल तक इंतजार किया. पिछले साल अय्यर अपनी पीठ दर्द की समस्या के चलते IPL 2023 का हिस्सा नहीं बन सके और उन्हें बिना खेले ही 16वें सीजन से बाहर होना पड़ा.

वही IPL 2024 में भी उनकी फिटनेस को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान उनकी कमर दर्द की समस्या फिर से उबर आई है. जिसकी वजह से वह आईपीएल में कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक फ्रेंचाइजी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है KKR की कमान

7 दिन पहले KKR को लगा झटका, इस बड़ी वजह से श्रेयस अय्यर IPL 2024 से हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दर्द के चलते बाहर हो सकते हैं. अय्यर शुरूआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं तो ऐसे में बड़ा सवाल यह होगा कि उनकी गैर मौजदूगी में कप्तानी का पदभापर कौन संभालेगा? बता दें कि जब श्रेयस अय्यर की कप्तान के तौर पर वापसी हुई तो उनका डिप्टी यानी उपकप्तान नीतीश राणा को बनाया गया था.

अगर शुरुआती मुकाबले नहीं खेले पाते है तो नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. पिछले साल भी अय्यर के बाहर होने पर राणा ने KKR का मोर्चा संभाला था. बता दें कि  KKR की कप्तानी पिछले सीजन में संभालने वाले नीतीश राणा ने 14 मैचों में औसत 31.77 और 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, वहीं 3 विकेट लेने भी सफल रहे. इस साल भी राणा से फ्रेंचाइजी को इसी तरह के प्रदर्शन से उम्मीद होगी.

रणजी फाइनल में अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी

7 दिन पहले KKR को लगा झटका, इस बड़ी वजह से श्रेयस अय्यर IPL 2024 से हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
Shreyas Iyer

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लिया जो कि मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गा. अय्यर ने मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया. उन्होंने दूसरी पारी में 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान वह पीठ दर्द की पुरानी समस्या से परेशान दिखे. यही कारण है कि 5वें दिन के खेल के दौरान मैदान पर नहीं दिखाई दिए.

 टी20 विश्व कप 2024 में खेलने पर लगा प्रश्न चिन्ह?

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

वेस्टइंडीज में इस साल जून टी20 विश्व कप 2023 खेला जाना है. जिसकी तैयारियों में कुछ ही महीनों का समय बचा हैं. लेकिन, उससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की खराब फिटनेस केकेआर नहीं टीम इंडिया की मुश्किलें पैदा कर दी है. अय्यर मध्य क्रम में भारती टीम का अहम हिस्सा है.

टॉप ऑर्डर जब पूरी तरह से तहस-नहस हो जाता है तो अय्यर को इस मौके पर एंकर का रोल अदा करते हुए देखा जाता है. लेकिन, समय रहते वह पीठ दर्द की समस्या से फिट नहीं हो पाते हैं उन्हें आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप से भी हाथ धोना पड़ सकता है. अब उनकी वापसी को लेकर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है कि विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं?

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने रची IPL को बर्बाद करने की साजिश, इस इग्लिश खिलाड़ी ने दिल्ली को 17वें सीजन से पहले दिया धोखा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...