Mumbai Indians को प्लेऑफ़ में पहुंचाने के लिए BCCI की चाल! इस फैसले से हुआ पर्दाफ़ाश

Published - 07 May 2025, 05:35 PM

Mumbai Indians Vs Punjab Kings Match Likely To Be Shifted To Mumbai From Dharamshala

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद 12 मैच में 7 जीत के बाद मु्ंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। अब टीम के पास प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए दो मैच बाकी हैं। बीसीसीआई द्वारा अब मुंबई इंडियंस के मैच को लेकर एक बड़ा फैसला बीसीसीआई द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है। जिससे मुंबई इंडियंस की मदद हो सकती है और प्ले-ऑफ के लिए टीम की राह आसान हो सकती है।

Mumbai Indians के मैच के लिए BCCI ले सकती है ये फैसला

Mumbai Indians Vs Punjab Kings Match Likely To Be Shifted To Mumbai From Dharamshala 1

जैसा कि हम जानते हैं कि पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना द्वारा 15 दिन के बाद 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए लिया गया है। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती और भी बढ़ गई है। पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में 'इमरजेंसी' की स्थिती की बात सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर अब भारत के सरहदी इलाकों को भी काफी गंभीरता से ध्यान में रखा जा रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इसका असर अब आईपीएल में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि धर्मशाला में होने वाला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) का मुकाबला मुंबई में शिफ्ट किया जा सकता है।

11 मई के मुकाबले में होगा बदलाव?

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से धर्मशाला हवाई अड्डे को बंद किया गया है। जिसके बाद स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाला मैच अब धर्मशाला की जगह मुंबई में खेला जा सकता है। ये बदलाव हवाई सेवा के प्रभावित होने की वजह से किया जा सकता है। धर्मशाला के साथ ही उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों को बंद किया गया है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Mumbai Indians को होगा फायदा

अगर बीसीसीआई द्वारा वेन्यू बदलने का फैसला किया जाता है, तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। मुंबई को अब सीजन में दो लीग मैच खेलने हैं। जिसमें 11 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला वानखेड़े में शिफ्ट किया जा सकता है। जबकि, इसके बाद 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैच वानखेड़े में ही खेला जाना है। प्वाइंट टेबल में प्ले-ऑफ की रेस में शामिल टीमों में पंजाब किंग्स भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: गुजरात ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, मुंबई की हार से इन 2 टीमों की आई जान में जान

Tagged:

Mumbai Indians PUNJAB KINGS bcci IPL 2025 PBKS vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.