New Update
Mumbai Indians: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विष्णु विनोद ने केरल क्रिकेट लीग टी20 में कमाल कर दिया है. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका कोई जवाब नहीं. विष्णु ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रभावित किया. विनोद ने अपनी पारी में छक्के उड़ाए. आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते है .
Mumbai Indians के विष्णु ने महज 32 गेंदों में शतक जड़ा
- दरअसल, केरल क्रिकेट लीग टी20 मैच त्रिशूर टाइटंस और एलेप्पी रिपल के बीच खेला गया. इस मैच में 30 साल के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians )के विष्णु विनोद का बल्ला खूब चला. विष्णु ने महज 32 गेंदों में शानदार शतक जड़ा.
- 308 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 139 रन बनाए. विनोद ने अपनी पारी में 5 चौके और 17 छक्के लगाए. उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत टाइटंस ने यह मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.
मेगा ऑक्शन में बरसेगा पैसा
- विष्णु विनोद आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) का हिस्सा थे. हालांकि, अब मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 से पहले होगा. ऐसे में मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर सकती है. अगर विष्णु आईपीएल नीलामी में शामिल होते हैं तो इस पारी के बाद उन पर पैसों की बारिश हो सकती है.
- विष्णु ने दुनिया को बताया कि वह किस स्टाइल के बल्लेबाज हैं. उनकी इस पारी के बाद आईपीएल टीमें विष्णु पर नजर रख सकती हैं और नीलामी में उन्हें खरीद सकती हैं. हालांकि, 30 साल के विष्णु का आईपीएल में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में केवल 30 रन बनाए हैं.
विष्णु विनोद का घरेलू करियर
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) के विष्णु विनोद केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
- उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 28 मैच, लिस्ट ए में 53 मैच और टी20 में 61 मैच खेले हैं. विष्णु ने फर्स्ट क्लास में 1040 रन, लिस्ट ए में 1773 रन और टी20 में 1591 रन बनाए हैं.
ये था मैच का लेख जोखा
- त्रिशूर टाइटंस ने एलेप्पी रिपल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में एलेप्पी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में सफल रही.
- विष्णु विनोद की 145 रन की पारी की बदौलत त्रिशूर टाइटंस ने 182 रन का लक्ष्य सिर्फ 12.4 ओवर में हासिल कर लिया.
- ये भी पढ़ें : टेस्ट में डेब्यू के लिए अर्शदीप सिंह को करना होगा अब लंबा इंतजार, इस वजह से अब नहीं मिलेगा BGT सीरीज में मौका