Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने वाली हैं. 5 बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कैप्टेंसी से छुट्टी हो चुकी है. जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पांडिया की बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी में वापसी होने जा रही है.
पिछले MI के लिए सीजन कोई खास नहीं रहा. क्योंकि इस बार पांड्या परिवर्तन करते कुछ करिश्मा कर सकते हैं, लेकिन IPL 2024 से पहले हम आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो मंबई के लिए टैंशन पैदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...
1. ईशान किशन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मानसिक रूप से पूरी तरह फिट नहीं है. ईशान मानसिक थकान के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. जिसका बुरी प्रभाव उनकी बल्लेबाजी पर दिख रहा हैं. पिछली 10 पारियों में वह एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके हैं. उन्होंने करीब 3 महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. जिसकी वजह से उन्हें IPL 2024 में रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. अगर ईशान का बल्ला आईपीएल में नहीं चला तो मुंबई की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
2. अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पिछले साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें 4 मैच खेलना का मौका मिला. जिसमें अर्जुन साधारण गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट ही ले सकें. इस बार उन्हें एकादश में मौका मिलता है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पिछली बार की तरह IPL से बाहर होना पड़ सकता है.
रणजी में भी अर्जुन तेंदुलकर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, उन्होंने बतौर गेंदबाज 5 मैचों में की 10 पारियों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं. उनके इस प्रदर्शन से अंदाजा लगया जा सकता है कि बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में आखिरी नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या का है. जो पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे, तब से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वह NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
पांड्या को IPL 2024 में वापसी के बाद अपनी पुरानी लय में लौटने में समय लग सकता हैं. अगर गेंदबाजी में कराते समय उन्हें फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ा को MI की मुश्किल में आ सकती है. बता दें कि पांड्या ने पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. 16 मैचों में कुल 3 विकेट लिए और 31.45 की औसत से सिर्फ 346 रन बनाए.
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले CSK के बूढ़े खिलाड़ी ने काटा बवाल, पहले ली हैट्रिक, फिर ठोकी फिफ्टी, VIDEO हुआ वायरल