CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रनर अप रही गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जा सकता है. 17वें सीजन की शुरुआत 17 मार्च से हो सकती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई छठीं बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले टीम के लिए बड़ी खुश खबरी सामने आ रही है किए CSK का हरफनमौला खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है जो आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी को चैम्पियन बनाने में अहम किरदार अदा कर सकता है.
IPL 2024 से पहले CSK के खिलाड़ी ने ली हैट्रिक
Moeen Ali
IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑल राउंडर फ्रेंचाइजी लीग खेलने में व्यस्त है. बांग्लागेश प्रीमियर लीग यानी BPL में कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) की तरफ से खेलने वाले मोईन अली (Moeen Ali) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करने के बाद गेंदबाजी में अपना करिश्मा दिखाया.
BPL में 13 फरवरी को चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेले गए मोईन अली ने 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकार अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने ओवर में सोहिदुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन और बिलाल खान को अपना शिकार बनाया. बता दें कि मोईन ने इस मैच में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
Moeen Ali ने 23 गेंदों में ठोका अर्धशतक
Moeen Ali
कोमिला विक्टोरियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए. जिसमें CSK के ऑल राउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अर्धशतक ठोक किया. उन्होंने नाबाद 24 गेंदों में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. गौर करने वाली बात यह कि उनका स्ट्राइक रेट 200 से पार का रहा. उनकी इस पारी के दम पर विक्टोरियंस ने इस मैच को 73 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, RCB के इस खूंखार खिलाड़ी की हुई MI में एंट्री, सदमे में करोड़ों फैंस