खतरनाक फॉर्म में आया मुंबई इंडियंस का ये युवा खिलाड़ी, बल्ले से लगाई रनों की झड़ी, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 80 रन 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 (5)

Mumbai Indians:इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी में कई स्टार खिलाड़ी अपने राज्य की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. आए दिन इस मुकाबले में कड़े मुकाबले भा देखने को मिल रहे है. 29 नवंबर को ग्रुप E में पंजाब बनाम गोवा के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में पंजाब की ओर से हिस्सा लेते हुए मुंबई इंडियंस के एक बल्लेबाज़ ने गोवा के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. इस बल्लेबाज़ ने महज कुछ गेंदों में ही 80 रनों की पारी खेली. अब इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2024 शुरु होने से पहेल हुंकार भर दी है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का खेमा इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से ज़रूर खुश होगा.

खतरनाक फॉर्म में लौटा Mumbai Indians का घातक खिलाड़ी

publive-image

दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के घातक खिलाड़ी रमनदीप सिंह की, जो इन दिनों पंजाब की ओर से विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने 29 नवंबर को खेले गए मुकाबले में अपनी घातक बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. आईपीएल 2024 से पहले रमनदीप घातक फॉर्म में लौट चुके हैं. उनका आगामी सीज़न से पहले फॉर्म में लौटना मुंबई इंडियंस के खेमे के लिए ज़रूर राहत की सांस होगा. रमनदीप ने गोवा के खिलाफ लगभग 160 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

कार्तिकेय ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी

Ramandeep Singh (1)

इस मैच में रमनदीप सिंह ने टी-20 अंदाज़ में बल्लेबाजी की, उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए महज 50 गेंद में ही 80 रन बना डाले. अपनी बल्लेबाजी के दौरान रमनदीप ने कई दर्शनिय शॉट लगाए, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल है. उनकी घातक बल्लेबाज़ी की वजह से पंजाब ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2022 में रमनदीप को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये देकर अपनी टीम का हिस्स बनाया था. उन्होंने भी 2022 में 5 मैच में 45 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट अपने नाम किया. हालांकि आईपीएल 2023 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

पंजाब ने जीता मुकाबला

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 10 विकेट खोकर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया. रमनदीप के अलावा सनवीर सिंह ने 74 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 222 रनों पर सिमट गई. गोवा की ओर से कृष्णमुर्ति ने 70 रन बनाए, जबकि लक्ष्य गर्ग ने 38 रनों का योगदान दिया. हालांकि दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी

Mumbai Indians Ramandeep Singh IPL 2024 Vijay Hazare Trophy 2023