आईपीएल 2023 अब कुछ दिनों का मेहमान बचा है. वहीं आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस इस बार अपना दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम के गेंदबाज़ों ने इस बार निराशजनक प्रदर्शन किया है. वहीं मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी इस सीज़न कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं. वह आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए काफी महंगे भी साबित हुए हैं. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस उनपर बड़ा दांव लगाने के लिए तैयार है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
मुंबई इंडियंस खर्च करेगी 10 करोड़
दरअसल जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं अब डेली मेल की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस फुल टाइम के लिए जोफ्रा आर्चर को खरीदने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस इसके लिए 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए राज़ी भी हो गया है. अगर यह डील हो जाती है तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को जोफ्रा ऑर्चर को खेलाने के लिए मुंबई इंडियंस से अनुमती लेनी होगी. यानि अगर यह डील हो जाती है तो जोफ्रा आर्चर फुल टाइम के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो जाएंगे.
Mumbai Indians is set to offer Jofra Archer a full time deal worth more than 10cr. If signed, ECB will need to take permission from MI to pick him for England Team. (Reported by Daily Mail).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2023
कैसा रहा है जोफ्रा का सीज़न
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इस बार निराशजनक प्रदर्शन किया है. वह अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. जोफ्रा ने साल 2023 में अबतक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कोवल 2 विकेट को अपने नाम किया है. हालांकि जोफ्रा आर्चर इस बार महंगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने 95 की औसत के साथ और 9.50 की इकॉनमी रेट के साथ 190 रन खर्च किए हैं. आने वाले मैच में जोफ्रा को अपनी घातक गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करना होगा.
तीसरे स्थान पर मुबंई इंडियंस
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेला था. इस मैच में मुंबई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 के लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल किया था. इस जीत के बाद मुंबई ने आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में नंबर 3 पर विराजमान हो गई थी. वहीं मुंबई ने अब तक 11 मैच में 6 मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. आने वाले सभी मैचों में मुंबई को जीतोड़ मेहनत करनी होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक