MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया प्लेऑफ में किया प्रवेश, मुंबई के लिए बढ़ीं मुश्किलें

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC vs RR: ऋषभ पंत को है अपनी गेंदबाजी इकाई पर नाज, जीत के बाद बताया सर्वश्रेष्ठ...

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai Indians ने 8 विकेट गंवाकर 130 रनों की लक्ष्य निर्धारित किया। दिल्ली को भले ही शुरुआत अच्छी ना मिली हो, लेकिन उन्होंने लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की।

दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

mi

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक बेहतरीन टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिला। मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो गिरा ऋषभ पंत की ओर। पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और  Mumbai Indians को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में दिल्ली ने ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को शामिल किया, तो वहीं मुंबई में राहुल चाहर की जगह जयंत यादव की वापसी हुई।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

Mumbai Indians ने दिया 140 रनों का लक्ष्य

Mumbai Indians

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai Indians की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज रोहित सर्मा सिर्फ 7 (10) के स्कोर पर आवेश खान का शिकार बन गए। मुंबई की टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 19 (18) रन की पारी खेली, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें चलता कर दिया।

इसके बाद अक्षर पटेल अपने स्पेल में मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने डी कॉक को आउट करने के बाद सूर्यकुमार यादव को 33(26) के स्कोर पर आउट किया। फिर सौरव तिवारी को भी 15 (18) गेंद पर अक्षर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह इन तीनों ही बल्लेबाजों का विकेट अक्षर के खाते में रहा, जबकि ये बल्लेबाज क्रीज पर सहज नजर आ रहे थे।

इसके बाद मैदान पर आए कीरोन पोलार्ड 6 (9) रन पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या भी 18 गेंदों पर 17 रन की एक स्लो इनिंग खेलकर आवेश खान का शिकार हुए। नाथन कूल्टर नाइल 1 (2), जयंत यादव 11 (4) पर आउट हुए। वहीं क्रुणाल पांड्या 15 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसलान पर 139 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल और आवेश खान ने 3-3 और रविचंद्रन अश्विन और कगीसो रबाडा ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की जीत

Mumbai Indians

Mumbai Indians के दिए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी। पावर प्ले में ही टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया। शिखर धवन को कीरोन पोलार्ड की डायरेक्ट हिट के चलते 8 (7) के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा, तो वहीं पृथ्वी शॉ 6 (7) व स्टीव स्मिथ 9 (8) के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी पनप रही थी, लेकिन 27 की इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया जयंत यादव ने। जयंत की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच लिया और 26 (22) पर पंत को पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल 9 (9) पर आउट हुए, शिमरोन हेटमायर भी बुमराह की गेंद पर 15 (8) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

श्रेयस अय्यर 33 गेंद पर 33 रन की नाबाद वापस पवेलियन लौटे। वहीं दूसरी छोर से रविचंद्रन अश्विन 20 (21) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे और अपनी टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ अब दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर लिया है।

मुंबई इंडियंस पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021