मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में गुरुवार को IPL 2021 का 34वां मैच खेला जाएगा। केकेआर के लिए तो यूएई लेग के सभी मैच जीतना अहम है, लेकिन Mumbai Indians के लिए लय में वापस लौटना अहम होगा। बात करते हैं कि मैच में मौसम का क्या असर हो सकता है? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि मुंबई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान अबु धाबी के मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Mumbai Indians और KKR के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर खेल जाएगा। मौसम की बात करें, तो गुरुवार को अबु धाबी का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। वहीं तापमान 37 से 29 डिग्री रह सकता है, हवा की रफ्तार 21 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है और ह्यूमिडिटी 49 प्रतिशत रहेगी।
एक बार फिर यूएई में खेले गए अब तक सभी मुकाबलों की तरह इस मैच में भी खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी का सामना करना पड़ेगा। इस मुश्किल को झेलते हुए भी खिलाड़ियों को अपने सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
Mumbai Indians और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। असल में एक ओर मुंबई की टीम है, जो धीमी शुरुआत के बाद गति पकड़ने के लिए जानी जाती है और अब टीम के लिए स्पीड में आना जरुरी है, वरना उनके लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर है, कोलकाता नाइट राइडर्स। जो पिछले सीजनों में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है और अब यदि टीम को इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो यूएई लेग के सभी मैच जीतने ही होंगे। हैड टू हैड की बात करें, तो मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन जिस प्रकार से KKR ने पिछले मैच में RCB को 9 विकेट से हराया है, उसके बाद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। इसलिए मुंबई VS केकेआर के बीच बेहतरीन मैच खेला जाएगा।