IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अब वापसी करना नामुमकिन, यह है टीम के खराब प्रदर्शन के 3 मुख्य कारण

Published - 16 Apr 2022, 04:46 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:27 AM

Mumbai Indians IPL 2022

5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीज़न अपने निराशाजनक प्रदर्शन से सबको काफी हताश किया है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एमआई एक भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि मुंबई 6 मुकाबले खेलने के बाद 2 अंक भी अर्जित नहीं कर पाई है यानी एक मुकाबला भी नहीं जीत पाई है.

अब आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन है. टीम को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो अपने सारे मुकाबले जीतने पड़ेंगे और अपनी रन रेट भी बेहतर करनी पड़ेगी. अब कोई करिश्मा ही मुंबई को इस सीज़न वापसी करवा सकता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस सीज़न मुंबई के फ्लॉप होने के 3 मुख्य कारण कौन से JUS हैं.

1) लगातार बल्लेबाज़ों का फ्लॉप होना

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा परेशानी का सबब रहा है उनके बल्लेबाज़ों का लगातार फ्लॉप होना. एमआई के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा इस सीज़न बिलकुल भी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. वो अक्सर इस सीज़न पॉवरप्ले में ही खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाते हुए नज़र आए हैं. वहीं इनके आलावा ईशान किशन, कायरन पोलार्ड भी बल्ले से इतने असरदार साबित नहीं हुए हैं.

हालांकि ईशान ने पहले 2 मुकाबलों में लगातार 2 अर्धशतक जड़े थे, लेकिन उसके बाद उनका भी बल्ला खामोश रहा है. इन स्टार बल्लेबाज़ों का ना चलना मुंबई इंडियंस को इस सीज़न काफी भारी पड़ा है. एमआई के लगातार 6 मैच हारने में यह एक बड़ा कारण रहा है.

2) गेंदबाज़ों ने भी किया निराश

Daniel Sams

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सिर्फ बल्लेबाज़ों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ों ने भी काफी निराश किया है. खासकर टीम की तेज़ गेंदबाज़ी इस सीज़न काफी फींकी नज़र आई है. पिछले सीज़न एमआई के लिए तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था.

लेकिन इस सीज़न बुमराह के जोड़ीदार ना होने की वजह से एमआई का तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट काफी फींका पड़ता नज़र आ रहा है. बोल्ट की भरपाई के लिए मुंबई ने टीम में टायमल मिल्स और डैनियल सैम्स को ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन यह पैतरा एमआई का बुरी तरह से फैल हो गया.

हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के तेज़ गींदबाज़ जोफ्रा आर्चर को भी खरीदा था. लेकिन इंजरी के चलते आर्चर इस सीज़न में हिस्सा नहीं ले पाए. यह भी मुंबई के लिए बहुत बड़ा झटका था. जिसका खामियाज़ा टीम को इस सीज़न भुगतना पड़ रहा है.

3) खराब फील्डिंग

Mumbai Indians sloppy fielding in ipl 2022

आईपीएल के 15 वें संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फील्डिंग भी काफी निचले स्तर की रही है. जिसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. एमआई ने इस सीज़न काफी मिस फील्डिंग की है और कई रन आउट और कैच भी मिस किए हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट की यह एक बहुत पुरानी कहावत है कि "केचिस विन मेचिस" यानी कैच पकड़ों और मैच जीतों.

लेकिन एमआई इस सीज़न यह भी करने में बखूबी नाकाम रही. जिसके चलते टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. ऐसा कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में खराब प्रदर्शन का असर अब सीधा टीम के गेम पर देखने को मिल रहा है. एमआई का ऑक्शन काफी चौकाने वाला रहा था और हर कोई उनके खिलाड़ियों को खरीदने की रणनीति से हैरान था.

Tagged:

IPL 2022 Rohit Sharma Mumbai Indians