Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया है. हालांकि मुंबई इंडियंस का ये फैसला अब रोहित शर्मा के फैंस को रास नहीं आ रहा है. वहीं फैंस के अलावा एमआई के कुछ खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट का ये फैसला पसंद नहीं आया है. अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक को निशाना बना रहे हैं. उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.
यूज़र्स के निशाने पर Hardik Pandya की पत्नी
दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को यूज़र्स जमकर लताड़ रहे हैं. अब पंड्या की पत्नी को लोग निशाना बना रहे हैं. नताशा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर साझा की, जिसमें यूज़र्स नताशा को गाली गलौज के अलावा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. ज़ाहिर है कि एमआई का नया कप्तान बनना कई यूज़र्स को पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से फैंस अपना आक्रोश उनकी पत्नी की सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए निकाल रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
सूर्यकुमार यादव ने भी जाहिर की नराज़गी
दरअसल सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ने भी पंड्या को नया कप्तान नियुक्त करने पर अपनी नराज़गी ज़ाहिर की थी. मुंबई ने 15 दिसंबर को एमआई का नया कप्तान नियुक्त किया था, जबकि सूर्या ने 16 दिसंबर को अपने इंस्टा हैंडल से दिल टूटने वाली तस्वीर साझा की थी. इसके अलावा नया कप्तान बनाए जाने के बाद एमआई के फॉलोअर चंद घंटो में ही लाखों की संख्या में कम हो गए थे.
कैसी रही है हार्दिक पंड्या की कप्तानी?
पंड्या ने अपने आईपीएल करियर का आगाज़ मुंबई के लिए ही किया था. इसके बाद वे साल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए. उन्होंने गुरजात की कप्तानी भी संभाली और पहले ही साल गुजरात को पहला खिताब जीता दिया. इसके अलावा पंड्या साल 2023 में अपनी टीम गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे. उन्होंने आईपीएल में अब तक 30 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 21 मैच में जीत दिलाई, जबकि 9 मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता