मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास, रोहित-हार्दिक नहीं, इस दिग्गज की कप्तानी में जीता 13वां खिताब
Published - 14 Jul 2025, 10:25 AM | Updated - 14 Jul 2025, 10:34 AM

Table of Contents
Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कोई खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में मुंबई को छठी बार चैंपियन बनाने में एक बार फिर असफल रहे हैं.
क्वालीफायर-2 में मुंबई की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली और फाइनल में जाने सपना टूट गया. लेकिन, फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ी खुश खबरी सामने आई है कि इस दिग्गज की कप्तानी में 13वां टाइटल अपने नाम कर लिया.
Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने जीता MCL 2025 का खिताब
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2025 में भले साधार प्रदर्शन रहा हो. लेकिन, उनकी स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 (Major League Cricket 2025) के तीसरे सत्र में इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क (Washington Freedom vs MI New York) के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास (Grand Prairie Stadium, Dallas) में खेला गया.
एमआई न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) में की कप्तानी वाशिंगटन फ्रीडम को करीबी मुकाबले में 5 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और MCL 2025 के तीसरे सीजन की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर की. बता दें कि एमआई न्यूयॉर्क ने MCL में यह दूसरा खिताब जीता है. पहले सीजन के फाइनल में सिएटल ओर्कास को शिकस्त दी थी.
MAJOR LEAGUE CRICKET CHAMPIONS 2025 - MI New York 💙
— Cricket.com (@weRcricket) July 14, 2025
This is the 13th title overall for the MI franchise and their second MLC trophy 🏆 pic.twitter.com/XcIseCzC2H
फ्रेंचाइजी के हाथ लगा 13वां खिताब
मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी ने विभिन्न फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लीगों में कुल 13 ट्रॉफ़ी जीती हैं. इनमें 5 ट्रॉफी आईपीएल की शामिल हैं. जबकि 2 चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीते हैं. वहीं 2 महिला प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किए हैं. इनके अलावा मेजर लीग क्रिकेट 2, आईएलटी20 और साउथ अफ्रीका 20 में1-1 खिताब जीता हैं. इस तरह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजियों ने विश्व भर में फाइनल जीतकर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है.
इंग्लैंड दौरे के बीच टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, CSK के धाकड़ बल्लेबाज को 1 साल बाद मिला वापसी का मौका
निकोलस पूरन की कप्तानी में MI New York ने रच दिया इतिहास
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आईपीएल में संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी LSG के लिए खेलते हुए देखा जाता है. इस साल उनका बल्ला जमकर गरजा. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का बुरा हाल रहा. लेकिन, पूरन अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर क्रिकेट लीग 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
उनकी कप्तानी में एमआई न्यूयॉर्क ने खिताबी मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया जो काम आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जो काम ना कर सके. वो काम. कैरेबियन खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने एमएलसी 2025 के फाइनल में ट्रॉफी जीतकर MI के लिए कर दिखाया.
Washington Freedom vs MI New York, Final : फाइनल मैच का लेखा-जोखा
वाशिंगटन फ्रि़डम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. एमआई न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 46 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. बता दें कि कप्तान निकोलस पूरन 21 बनाए. कीरोन पोलार्ड बिना खाता खोले ही आउट हो गए
वहीं वाशिंगटन फ्रिडम की जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन, 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी. इस रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और ग्लेन मैक्सवैल की टीम खिताब जीतने से चूक गई. हालांकि, रचिन रविंद्र ने 70 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. लेकिन, अंत में अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.
यह भी पढ़े : मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई घर वापसी, 12 महीनों बाद नीली जर्सी पहन फिर लगाएगा चौके- छक्के
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर