Mumbai Indians: आईपीएल 2023 में कई टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कई टीमों ने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया. खराब खेल दिखाने वाली टीम में मुंबई इंडियंस भी रही, जिसने इस साल खराब प्रदर्शन दिखाते हुए प्ले ऑफ में पहुंचने के बाद भी बाहर हो गई. टीम के सिनियर खिलाड़ियों ने इस बार खराब प्रदर्शन किया.
हालांकि आने वाले सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस साल 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम की नैया को डुबा दिया. खास बात यह है कि इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर इशान किशन तक का नाम शामिल है, जिसे मुंबई इंडियंस साल 2024 में बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस लिस्ट में कुल 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
पांच बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians )को खिताबी चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में आ सकती है. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रर्दशन किया है. लेकिन साल 2023 में उनका निजी प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने 16 मैच मे केवल 20.75 की औसत के साथ 332 रन बनाए हैं.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
8 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जोफ्रा आर्चर को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि जोफ्रा आर्चर टीम के लिए शानदार खेल दिखाएंगे. लेकिन इंग्लैंड का ये तेज़ गेंदबाज़ पूरे आईपीएल सीज़न अनफिट रहा और यही वजह रही कि जोफ्रा ने केवल 5 मैच में अपना योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने केवल 2 विकेट हासिल किया है. वहीं जोफ्रा आईपीएल 2023 में 9.50 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए काफी महंगे साबित हुए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को बाहर का रास्त दिखा सकती है.
इशान किशन (Ishan Kishan)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) ने इशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन उन्होंने भी रोहित शर्मा के साथ- साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ नाराज़ किया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि इशान किशन का आने वाले सीज़न के लिए पत्ता कट सकता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ 30.27 की औसत के साथ केवल 454 रन बनाए थे. वहीं अन्य टीमों के सलामी बल्लेबाज़ों ने इशान से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)
आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर ने काफी सुर्खियां बिखेरी थी. हालांकि वह साल 2021 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. लेकिन उन्हें साल 2023 में कोलकाता नाइट राइर्डस के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. उम्मीद थी कि वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने इस सीज़न बेहद खराब प्रदर्शन किया. 24 साल के इस गेंदबाज़ ने 4 मैच में केवल 3 विकेट अपने नाम कर पाया. वहीं उन्होंने इस दौरान 9.36 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. उन्हें भी मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
क्रिस जोर्डन (Chris Jordan)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians )ने जोफ्रा आर्चर की रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया था. लेकिन वह अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को खुश करने में नाकाम साबित हुए. 35 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ को आईपीएल के अलावा दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग खेलने का अनुभव है.
लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल 2023 में अपना रंग नहीं जमा पाए. उन्होंने इस सीज़न 6 मैच खेलते हुए 3 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10.77 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. ऐसे में उन्हें भी साल 2024 के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा