सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। बैक टू बैक दो मुकाबले गंवाने के बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने कोलकाता को अपने घर पर पछाड़ा और 8 विकेट से विजयी परचम फहराया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी केकेआर टीम की पारी 116 रनों पर सिमट गई। जवाब में एमआई (MI vs KKR) ने 12.5 ओवर में 121 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
116 रन पर सिमटी कोलकाता की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/goeHnPCmxtQAivGPQs0h.jpg)
मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस का कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पारी की चौथी गेंद पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार ने दीपक चाहर की गेंद पर सुनील नरेन का कैच लपक मुंबई को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही कोलकाता के विकेटों का पतन भी शुरू हो गया। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।
अश्विनी कुमार ने मचाई तबाही
मुंबई इंडियंस के डेब्यूटेन्ट अश्विन कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए तीन ओवर में 24 रन खर्च कर चार विकेट झटकी। अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) का विकेट उनके नाम रहा। इसी के साथ वह आईपीएल डेब्यू मैच में चार विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 16 रन की पारी खेली। रमनदीप सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। एमआई के लिए दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाई। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), ट्रेंट बोल्ट, विगनेश पुथुर और मिशेल सेन्टनर ने एक-एक विकेट ली।
मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
117 रन का टारगेट हासिल करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में 121 रन बना दिए और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। रियान रिकलटन ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान उनकी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ 46 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 5.2 ओवर में आंद्रे रसल ने हिटमैन को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। विल जैक्स 17 गेंदों में 16 रन बना पाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने 300 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों में 27* रन बनाकर मुंबई को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। रियान रिकलटन 62 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
हार्दिक पंड्या का दांव: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अश्विनी कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा दांव साबित हुआ। 23 वर्षीय गेंदबाज ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और उनके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप खिलाड़ियों की फौज लेकर घूम रही है CSK, 1-2 नहीं टीम में हार हैं 6-6 मुजरिम
यह भी पढ़ें: जिसे पूरे सीजन फ्लॉप समझने की फैंस कर रहे थे भविष्यवाणी, उसी ने IPL 2025 में मचाया तांडव, CSK का घमंड तोड़ बना विनर