आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन में एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिल रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भी एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली कि लोग उनके खेल के मुरीद हो गए। खिलाड़ी को लगातार उनके प्रदर्शन को लेकर ट्रोल किया जा रहा था। फैंस खिलाड़ी के पूरे सीजन ही फ्लॉप रहने की भविष्यवाणी भी कर रहे थे। लेकिन इसी खिलाड़ी ने सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और साथ ही सीएसके (CSK ) के घमंड को भी चकनाचूर किया। खिलाड़ी ने अपनी इस पारी से टीम को जीत दिलाई और तमाम अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
इस खिलाड़ी ने तोड़ा सीएसके का घमंड
रविवार की रात को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई (CSK) को 6 रनों से मात दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके विकेट हाथ में होने के बाद भी जीत नहीं हासिल कर सकी, इसका कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी नीतीश राणा की पारी रही। खिलाड़ी ने मैच में आलोचकों का मुंह बंद करते हुए 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर डाली। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में ही 81 रन बना डाले। इस दौरान खिलाड़ी ने 10 चौके और 5 छक्के भी जड़े हैं। खिलाड़ी की ये पारी सीजन में राजस्थान की पहली जीत की वजह बनी।
टूट गया चेन्नई का घमंड
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/4OdqetjBIH7RhNzBFc4G.jpg)
मैच से पहले चेन्नई के फैंस सीएसके (CSK) की राजस्थान पर ज्यादा जीत का आंकड़ा पेश कर रहे थे। आईपीएल (IPL 2025) में दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने आईं, जिसमें सीएसके को 16 मैचों में जीत मिली थी और राजस्थान के हाथ 14 मैचों में जीत लगी। लेकिन इस बार रिकॉर्ड मैच पर भारी नहीं पड़ा। राजस्थान ने सीएसके को 6 रनों से हराकर रिकॉर्ड के घमंड को चकनाचूर कर दिया। जिसमें नीतीश राणा की अहम भूमिका रही। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
खराब प्रदर्शन की वजह से हो रहे थे लगातार ट्रोल
नीतीश राणा सीएसके (CSK) के साथ मैच से पहले लगातार ट्रोलिंग का शिकार थे। खिलाडी़ ने आईपीएल (IPL 2025) के पहले दोनों मुकाबलों में सिर्फ 19 रन ही बनाए थे। जिसमें सनराइजर्स के खिलाफ वो 11 रन और केकेआर के खिलाफ 8 रनों पर ही आउट हो गए थे। वहीं, उनकी पिछली पारियां देखें, तो वो सबसे ज्यादा 17 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। लेकिन सीएसके के खिलाफ खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर सभी का मुंह बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें- CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन