DC vs MI: हरमनप्रीत ने तीसरी बार तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स के चैंपियन बनने का सपना, फाइनल में 8 रनों से जीत उठाई ट्रॉफी
Published - 16 Mar 2025, 03:46 AM

Table of Contents
MI vs DC: शनिवार को मुंबई में महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। ब्रेबोर्न में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का इस भिड़ंत में आमना-सामना हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई ने 20 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टीम 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको हाथ 8 रनों से हार लगी।
हरमनप्रीत कौर के बल्ले ने मचाया धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs DC) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। हैली मैथ्यूज 8 रन और यास्तिका भाटिया 3 रन बनाकर पवेलीयन लौट गई। 14 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दारोमदार संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू कर दिए। 44 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 66 रन की कप्तानी पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। उनकी इस पारी की बदौलत ही मुंबई इंडियंस टीम 149 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी।
मुंबई के गेंदबाजों ने लगाई दिल्ली की क्लास
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और मारीजान कैप ने जुझारू पारी खेली। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते टीम को खिताबी मुकाबले में 8 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। 17 रन के स्कोर पर ही दिल्ली ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। इसके बाद डीसी के अंतराल में विकेट गिरते रहे। हालांकि, इस बीच निकी प्रसाद और मारिजान कैप ने 40 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।
तीसरी बार चैंपियन बनने से चूकी दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बनाकर मैच अपने हाथ में रखा। हालांकि, दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा। लेकिन टीम के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी वजह से उन्हें फाइनल मैच गंवाया। जहां एक तरह मुंबई इंडियंस दूसरी बार WPL का खिताब जीतने में सफल रही, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम तीसरी बार फाइनल में जाकर भी चैंपियन नहीं बन पाई। मेग लेनिंग की अगुवाई में डीसी ने लगातार तीसरी बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी। मगर इस बार भी उसके हाथों निराशा ही लगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर