CSK vs MI: ऋतुराज की इस समझदारी ने CSK को जिताया पहला मैच, हाथ बांधे रह गए सूर्यकुमार यादव, 4 विकेटों से जीता चेन्नई

Published - 23 Mar 2025, 05:40 PM

CSK vs MI (2)

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घर पर मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) से सामना हुआ। एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके (CSK vs MI) ने 19.1 ओवर में 158 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच में चार विकेट से जीत लगी।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई मुंबई इंडियंस

rohit sharma (23)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की शुरुआत निराशाजनक रही। 100 रन का आंकड़ा छूए बिना ही टीम ने अपने आधे से ज्यादा विकेट खो दिए। रोहित शर्मा, रियान रिकलटन और विल जैक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी बड़ी और अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। जहां हिटमैन बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे तो वहीं रियान रिकलटन और विल जैक्स के बल्ले से क्रमशः 13 और 11 रन निकले। हालांकि, इस बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 29 रन और तिलक वर्मा ने 31 रन की पारी खेल मुंबई इंडियंस के स्कोर को 155 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की 51 रन की साझेदारी ने मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के लिए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रनों की जुझारू पारी खेल टीम के स्कोर में और रन जोड़े। रॉबिन मींज ने 3 रन और मिशेल सेंटनर ने 11 रन बनाए। नूर अहमद और खलील अहमद ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए एमआई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इन दोनों के खिलाफ रन बनाना एमआई के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। खलील अहमद के हाथ चार ओवर में तीन विकेट लगी, जबकि नूर अहमद ने चार सफलताएं हासिल की। इस बीच रविचंद्रन अश्विन और नेथन एलिस ने एक-एक विकेट निकाला।

CSK के हाथ लगी जीत

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 2 रन ही बना पाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने मोर्चा संभाला और रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। रचिन रवींद्र के साथ 67 रन की साझेदारी कर उन्होंने 53 रन बनाए। 7.5 ओवर में कप्तान के आउट हो जाने के बाद रचिन रवींद्र क्रीज़ पर डटे रहे और 65 रन की नाबाद पारी खेल सीएसके के नाम जीत लिख दी। शिवम दुबे ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने 3 रन, सैम करण ने 4 रन और रवींद्र जडेजा ने 17 रन की पारी खेली।

ऋतुराज गायकवाड की समझदारी: ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ी समझदारी से पावरप्ले का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। जिसका फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ और अंत में विकेटों का पतन होने के बावजूद चेन्नई जीत गई।

यह भी पढ़ें: DC Opening Pair: केएल राहुल नहीं, ये 2 खिलाड़ी करेंगे दिल्ली के लिए ओपन, पावरप्ले में 120 रन जड़ने का रखते हैं दम

यह भी पढ़ें: LSG Opening Pair: 20 साल का भारतीय बल्लेबाज करेगा ओपन, केएल राहुल की जगह भरने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे दांव

Tagged:

CSK vs MI IPL 2025 Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.