DC Opening Pair: केएल राहुल नहीं, ये 2 खिलाड़ी करेंगे दिल्ली के लिए ओपन, पावरप्ले में 120 रन जड़ने का रखते हैं दम
Published - 23 Mar 2025, 10:47 AM

Table of Contents
DC Opening Pair: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चौथा मैच दिल्ली और लखनऊ (DC vs LSG) के बीच 24 मार्च को डॉ. वाई.एस. स्टेडियम विशाखापत्तनम में होगा. इस मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स की ओर ऑल राउंडर अक्षर पटेल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालाकि, इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कप्तानी नहीं की. आईपीएल में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में गुजरात के कैप्टेंसी कर चुके हैं. वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बापू खास तैयारी के साथ नजर आएंगे. लेकिन, उससे पहले फैंस की निगाहे दिल्ली के ओपनिंग जोड़ी पर है. आइए आपको इस रिपोर्ट में दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करने कौन- से बल्लेबाज आत सकते हैं ?
DC Opening Pair: जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस को मिलती है जिम्मेदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/23/wTYQlfltPsOlJEJfw18w.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जबकि किन प्लेयर्स को बेंच गर्म करनी पड़ सकती है. इस फैंस की निगाहें होंगी. लेकिन, इस बार दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. टीम मैनेजमेंट किन प्लेयर्स को जिम्मा सौंपेगी. इस पर मैच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन, हां कयास लगाए जा रहे हैं कि 18वें सीजन में सलामी बल्लेबाज के रूप में जेर फ्रेजर-मैकगर्क और फॉफ डु प्लेसिस को चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए परफेक्ट है. आईपीएल में आगाज करते हुए काफी रन बना चुके हैं.
पिछले साल जेक फ्रेजर ने 234 के स्ट्राइक रेट से कूटे थे रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. बता दें कि फ्रेजर ने पारी की शुरुआत करते हुए 234.04 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से 9 मैचों में 330 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 4 तूफानी अर्धशत भी देखने को मिले.
फाफ डु प्लेसिस का जमकर गरजा था बल्ला
फाफ डु प्लेसिस पिछले साल आरसीबी के लिए कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने विराट कोहली से साथ मिलकर पारी का आगाज किया. इस दौरान फाफ काफी खतरनाक रूप में दिखे. वह आते ही बड़े प्रहार करना शुरु कर देते थे. जिसकी वजह से विपक्षी टीम के गेंदबाज उनके सामने असहस महसूस करते. इस बार भी दिल्ली के लिए कुछ ऐसा ही कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल फाफ डु प्लेसिस के बल्ले जमकर रन बरसे थे. उन्होंने 15 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 438 रन बनाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन
Tagged:
dc LSG DC vs LSG IPL 2025