LSG Opening Pair: 20 साल का भारतीय बल्लेबाज करेगा ओपन, केएल राहुल की जगह भरने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे दांव

Published - 23 Mar 2025, 10:46 AM

LSG Opening Pair
LSG Opening Pair Photograph: (Google Images)

LSG Opening Pair: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में भिड़ने के लिए दिल्ली और लखनऊ (DC vs LSG) की टीमें पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत इस साल लखनऊ के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए. उनकी पूरी कोशिश होगी कि DC को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया जाए. लेकिन, उससे पहले LSG की प्लेइंग-11 क्या होंगी. पंत ओपर के तौर पर किन 2 खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाएंगे. आइए इस मैच से पहले लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी पर एक नजर डाल लेते हैं.

LSG Opening Pair: दिल्ली के खिलाफ LSG की ओर से कौन करेगा ओपनिंग ?

दिल्ली के खिलाफ LSG की ओर से कौन करेगा ओपनिंग ?
दिल्ली के खिलाफ LSG की ओर से कौन करेगा ओपनिंग ? Photograph: ( Google Image )

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कागजी तौर पर पर काफी मजूबत दिख रही है. मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका ने कई बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. लेकिन, टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में कोई बल्लेबाज नजर नहीं आता है, हालांकि,ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श इस साल लखनऊ की टीम का हिस्सा है जिन्हें ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन, उनका जोड़ीदार कौन होगा ? उस पर सभी की निगाहे होगी.

हालांकि, टीम मैनेजमेंट 20 साल के युवा खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी पर बड़ा दांव खेल सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं को दिल्ली के खिलाफ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) को आजमाया जा सकता है. अर्शिन को वैसे भी ओपनिंग करना पसंद है. नई बॉल से रन बनाना पसंद सकते हैं. हालांकि, एडेन मार्कराम के रूप में टीम के पास एक विकल्प मौजूद है, उन्हें अर्शिन कुलकर्णी की जगह फिट किया जा सकता है.

शानदार लय में है अर्शिन कुलकर्णी

आईपीएल शुरु होने से पहले LSG के युवा खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) शानदार लय में दिख रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र को काफी धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होने विदर्भ के खिलाफ 90 और पंजाब के खिलाफ 107 रनों की शतकीय पारी खेली, ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी में अर्शिन को पारी का आगाज करने को मिलता है तो वह धुआंधार रन बनाकर आगामी मैचों के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

ऋषभ पंत के अलावा इन खिलाड़ियों के कंधों पर भी होगी बड़ी जिम्मेदारी

मध्य क्रम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की काफी संतुलित लग रही है. उनके पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत खुद तीसरे पायदान पर मोर्चा संभाल सकते हैं, उन्हें आईपीएल में पहले भी इस पोजिशन पर खेलते हुए देखा जा चुका है. पंत नंबर-3 पर अहम किरदार अदा कर सकते है. अगर, सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो ऋषभ पंत में सिंगल-डबल से पारी को आगे बढ़ाने की कला है. जरूरत पढ़ने पर वह एसीलेटर भी पैर दबा देते हैं.

वहीं नबंर-1 पर आयुष बडोनी को देखा जा सकता है. दवाब में खेलने के आदी है. उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से 99, 60 और 44 रनों की पारी देखने को मिली. जबकि ऑल राउंडर के रूप में डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद चुना जा सकता है.

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI: अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ.

यह भी पढ़े: मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, एक-दूसरे को डेट करने से जुड़े किये कई खुलासे

Tagged:

Mitchell Marsh LSG Arshin Kulkarni dc IPL 2025 LSG VS DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.