मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, एक-दूसरे को डेट करने से जुड़े किये कई खुलासे
Published - 23 Mar 2025, 06:27 AM

Mohammed Siraj: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को जीत के साथ आगाज किया. लेकिन, मोहम्मद सिराज नजर नहीं आए. क्योंकि, वह इस साल नई जर्सी में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, गुजरात अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब से खेलेगी. जिसमें सिराज खेलते हुए नजर आएंगे.
लेकिन, इस मैच से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मीडिया में खबरे हैं कि भारतीय क्रिकेटर बॉलीवुड की 27 साल की हसीना माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उफान पर है. वहीं अब डेटिंग की खबरों पर क्रिकेटर के साथ अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने भी चुप्पी तोड़ी है.
Mohammed Siraj के साथ डेटिंग की खबरों पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/23/LTIZnxyllURLeDzXpi3i.jpg)
पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बॉलीवुड की अभिनेत्री माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के लेकर खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मीडिया में अटकलें थी कि दोनों रिलेशनशिप में है. जिसके बाद इस मामले ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया.
माहिरा शर्मा जहां भी स्पॉट होती तो उनसे सिराज के साथ डेटिंग के बार में पूछा जाता, जिससे वह काफी ऊब चुकी थीं. जिसकी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री ने डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को एक सिरे से खारिज कर दिया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
''अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.''
मोहम्मद सिराज ने पैपराजी से किया ये अनुरोध
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मामले को खत्म करने की बात कही. उन्होंने बॉलीवुड हसीना के साथ डेटिंग की खबरों को झूठ और निराधार बताया है. मीडिया में उनके बारे में जो खबरे प्लांट की जा रही है. उसमें दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे सिराज ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा,
''मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा.''
हालांकि, मोहम्मद सिराज ने इस मामले पर अपनी सफाई रखने के बाद स्टोरी डिलीट कर दी. लेकिन तब तक उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. जिसमें उन्होंने साफ-साफ सभी मीडिया वालों से उनके रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पर पूछताछ करने से इनकार किया है.
यह भी पढ़े: VIDEO: सुयश शर्मा की गूगली के आगे बेबस आंद्रे रसेल, छक्का जड़ने के चक्कर में हुए क्लीन बोल्ड
Tagged:
Mohammed Siraj GT IPL 2025