हार्दिक के कप्तान बनते ही मुंबई इंडियंस पर टूटा दुखों का पहाड़, अब ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
mumbai-indians-batsman-suryakumar-yadav-may-be-out-of-the-first-two-matches-in-ipl-2024

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 24 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. मुंबई इस बार कई बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. हार्दिक पंड्या इस बार टीम के नए कप्तान होंगे, लेकिन सीज़न शुरू होने से पहले मुंबई के लिए बुरी खबर ने दस्तक दे दी है. टीम के मैच विनर खिलाड़ी के आगामी सीजन से बाहर होने की खबर सामने आ रही है.

हार्दिक पंड्या पर आया बड़ा संकट!

publive-image

पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक पंड्या की टेंशन में इज़ाफा हो गया है. टीम के सबसे अहम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शुरुआती दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. सूर्या को साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे क्रिकेट के एक्शन से दूर हो गए थे.

तब से उनका रिहैब बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकदामी में चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी कि सूर्या आईपीएल 2024 से पहले वापसी कर लेंगे. लेकिन अब ऐसा हो पाना मुश्किल दिख रहा है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में सूर्या को फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी.

सूर्या के आगामी आईपीएल सीजन में वापसी को लेकर आई अपडेट

publive-image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि सूर्या रिहैब के सही रास्ते पर हैं और वह आईपीएल में वापसी कर लेंगे. लेकिन ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम उन्हें गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ पहले दो मैच में खेलने की अनुमति देगी या नहीं.

ज़ाहिर है कि सूर्या अगर मुंबई के लिए शुरुआती दो मैच में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टीम को उनकी कमी महसूस हो सकती है. वे साल 2018 से मुंबई की बल्लेबाज़ी विभाग के बड़े हीरो रहे हैं. साल 2023 में भी उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन उनकी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी.

ऐसा रहा था आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन

publive-image

आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैच में में 43.21 की औसत के साथ 605 रनों का योगदान दिया था. जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. खासा बात ये रही थी कि सूर्या ने इस दौरान बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 181.14 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिये थे. आईपीएल 2024 में भी हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सूर्या से कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लेकिन अगर वो इस तरह शुरूआती मुकाबलों से बाहर रहते हैं तो, इसका असर फ्रेंचाइजी के जीत और हार पर पड़ना स्वाभाविक सी बात है.

आईपीएल में अच्छा खासा रहा है सूर्या को अनुभव

publive-image

सूर्या ने आईपीएल करियर का आगाज़ साल 2012 से किया था. तब वो केकेआर का हिस्सा थे. उन्होंने गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खूब रन बनाए थे. हालांकि 6 साल के सफर के बाद उन्होंने मुंबई के लिए खेलना शुरू कर दिया था. मुंबई के लिए खेलते हुए अपने पहले सीज़न में उन्होंने 14 मैच में 36.57 की औसत के साथ 512 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.

साल 2018 से ही सूर्या मुंबई के लिए लगातार रन बना रहे हैं. उनके आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो सूर्या ने 139 मैच में 32.17 की औसत के साथ 3249 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 21 अर्धशतक ठोके हैं.

हाल ही में संभाली टीम इंडिया की कप्तानी

publive-image

सूर्यकुमार यादव लगातार टी-20 में टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप 2023 में हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया था. विश्व कप 2023 के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में बीसीसीआई ने कप्तान बनाया था, जहां पर उनकी अगुवाई में टीम ने सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा जमाया था.

बढ़ते दिनों के साथ उनके टी-20 प्रदर्शन में इज़ाफा देखा गया. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि पहले मैच में बारिश के दखल देने से सीरीज 1-1 से बराबर पर हुई थी. लेकिन इस मैच में सूर्या ने 100 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

hardik pandya Mumbai Indians Suryakumar Yadav IPL 2024