GG vs UPW: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई
GG vs UPW: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

सोमवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) ने शानदार जीत दर्ज की। बैक टू बैक हार झेलने के बाद बेथ मूनी की टीम की यह दूसरी जीत रही। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराया। दीप्ति शर्मा की तूफ़ानी पारी भी टीम (GG vs UPW) को जीत नहीं दिला सकी और उसको 144 रन से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी।

GG vs UPW: बेथ मूनी की बल्लेबाजी के तूफान में उड़ा यूपी का गेंदबाजी क्रम 

GG vs UPW

गुजरात जायंट्स (GG vs UPW) की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। 52 गेंदों पर बेथ मूनी ने 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। इसके दम पर गुजरात जायंट्स ने 153 रन का टारगेट सेट किया।

पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 60 रन जोड़ा। हालांकि, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लौरा वोल्वार्ट (43) सोफी एक्लेस्टन का शिकार बन गई। इसके बाद देखते ही देखते 70 रनों के स्कोर पर गुजरात जायंट्स ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। ऐसे में मैदान पर आई एश्ले गार्डनर (15) ने पिच के मिजाज़ को समझते हुए खेलना शुरू किया और अपनी कप्तान का साथ देते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया।

लेकिन एशले गार्डनर के आउट होते ही भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका। हालांकि, बेथ मूनी ने अंतिम ओवर में पांच चौके जड़कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) के लिए सोफी एकल्सटन ने तीन विकेट झटकी, जबकि दीप्ति शर्मा के हाथ दो विकेट लगी। राजेश्वरी गायकवाड और चमारी अटापट्टू ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

चट्टान की तरह खड़ी रही दीप्ति शर्मा

Deepti Sharma

गुजरात जायंट्स द्वारा दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) की बल्लेबाजी में हालत काफी बुरी नजर रही। 35 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर दीप्ति शर्मा शो देखने को मिला। उन्होंने पूनम खेमनर के साथ 109  रन की साझेदार कर यूपी वॉरियर्स की पारी को संभालने की कोशिश की।

लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और उसको 8  रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दीप्ति शर्मा ने 60  गेंदों पर 9 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 88* रन बनाए। पूनम खेमनार के खाते में 36*  रन दर्ज हुए। गुजरात जायंट्स की ओर से कैथरीन ब्राइस और एशनी गार्डनर ने एक-एक विकेट हासिल की। जबकि शबनम ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाई। मगर उनका ओवर खत्म हो जाने के बाद टीम विकेट के लिए संघर्ष करते दिखी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू