एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से है खास कनेक्शन, जानिए कौन-कौन हैं वो धुरंधर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से है खास कनेक्शन, जानिए कौन-कौन हैं वो धुरंधर

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल टीम की बात करें तो सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम निकलकर सामने आएगा. मुंबई को IPL की सबसे सफल टीम माना जाता है. क्योंकि यह टीम एक नहीं बल्कि 5 बार चैंपियन बनी है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि क्रिकेट टेस्ट, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता है.

इन तीनों फॉर्मेट में जिन खिलाड़ियों ने एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है उन खिलाड़ियों का खास कनेक्शन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से रहा है. क्या आप उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं. नहीं, तो चलिए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

हर्शल गिब्स

Herschelle Gibbs 6 sixes Herschelle Gibbs

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने 16 मार्च साल 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. उन्होंने यह कारनामा नीदरलैंड के गेंदबाज डान वेन बुंगे के ओवर में किया था. बता दें कि गिब्स का मुंबई की टीम से पुराना नाता रहा है. वह साल 2012 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा थे.

युवराज सिंह

publive-image Yuvraj Singh

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने इंटरनेशल टी20 में साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर कोहराम मचा दिया था. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था. उन्होंने ब्रॉड के एक  में 36 रन बनाए थे. युवराज सिंह भी साल 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके हैं.

किरोन पोलार्ड

publive-image kieron pollard

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (kieron pollard )ने पिछले साल यानी साल 2021 में टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे. उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका के लेग स्पिनर अकिला धनंजय के ओवर में किया था. किरोन पोलार्ड ने T20I मैच में धनंजय डी सिल्वा के ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बटोरे थे, वैसे पोलार्ड साल 2009 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम हिस्सा बने हुए हैं.

जसप्रीत बुमराह

publive-image Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर इतिहाच रच दिया. बता दें कि बुमराह टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड है. जसप्रीत बुमराह भी काफी समय से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं.

Mumbai Indians