एमएसके प्रसाद ने चुनी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम, केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज नहीं माना

author-image
Sonam Gupta
New Update
एमएसके प्रसाद ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसपर श्रीलंका दौरे के दौरान टिकी होंगी सभी की नजरें

17 अक्टूबर से शुरु होने वाले T20 विश्व कप की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बीसीसीआई ने हाल ही में भारत की B टीम को श्रीलंका दौरे पर भी भेजा था, ताकि वह सीमित ओवर क्रिकेट खेलकर खुद को आने वाले इवेंट के लिए तैयार कर सके। अब इस बीच तमाम दिग्गज व पूर्व क्रिकेटर्स ने मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय चयनकर्ता MSK Prasad ने भी भारत की जंबो स्क्वाड चुनी है। इस स्क्वाड में उन्होंने पूरा संतुलन रखा है।

केएल राहुल को मध्य क्रम में होना चाहिए

MSK Prasad

भारतीय क्रिकेट टीम के पास मौजूदा समय में एक बड़ा टैलेंट पूल है, जिसमें से चयनकर्ताओं को यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक जंबो स्क्वाड चुननी होगी। MSK Prasad ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए स्क्वाड का चयन किया है। इसमें उन्होंने केएल राहुल को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में खिलाने की बात कही है। प्रसाद ने कहा,

"मुझे अब भी लगता है कि शिखर धवन को वहां होना चाहिए। तीन सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ होने चाहिए और मध्यक्रम में विराट, सूर्यकुमार, केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे। केएल मध्य क्रम में खेलने जा रहा है, क्योंकि रोहित और शिखर ओपनर हैं। पृथ्वी शॉ भी शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में केएल राहुल ओपनिंग के दावेदार नहीं हैं और फिर यह टूर्नामेंट एशियाई परिस्थितियों में है, इसलिए मुझे लगता है कि राहुल वहां हो सकते हैं।”

श्रेयस अय्यर पर आता है तरस

MSK Prasad का कहना है कि भारत का मध्य क्रम पूरी तरह से भरा हुआ है। वहीं उन्होंने श्रेयस अय्यर की स्थिति पर अफसोस जताया। दरअसल, अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन उनकी कंधे की चोट मार्च में लगी थी। भले ही अब वह फिट हो चुके हैं, लेकिन वह पिछले काफी वक्त से एक्शन से दूर हैं, जिसके चलते वह टी20 विश्व कप में खेलने से चूक सकते हैं।  प्रसाद ने आगे कहा,

"भारतीय मिडिल ऑर्डर भरा हुआ है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन में से कोई एक बल्लेबाज अपनी जगह बनाएगा। लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के विकेटकीपर हैं. ऐसे में क्या तीसरा विकेटकीपर टीम ले जाएगी। इसका मुझे संदेह है। मुझे श्रेयस अय्यर पर तरस आता है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद को प्लेइंग इलेवन में स्थापित कर लिया था और उनके कंधे की चोट गलत समय पर हुई।”

आईपीएल प्रदर्शन निभाएगा अहम भूमिका

MSK Prasad

MSK Prasad का मानना है कि टी20 विश्व कप टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का फैसला आईपीएळ 2021 के यूएई लेग में हो सकता है, क्योंकि दोनों की मेजबानी यूएई में ही होने वाली है। उन्होंने कहा,

”इसमें कोई दो राय नहीं है कि वाशिंगटन सुंदर एक टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज हैं और जडेजा वैसे भी टीम में होंगे। क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं, गेंदबाजी कर सकते हैं और फील्डिंग भी कर सकते हैं। इन तीनों के अलावा आप युजवेंद्र चहल या एक्स फैक्टर वाले वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस पर यह निर्भर करेगा। क्योंकि आईपीएल भी यूएई में हो रहा है।”

MSK Prasad द्वारा चुनी टीम इंडिया: शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार।

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत