एमएसके प्रसाद ने दिए रोहित शर्मा से टेस्ट में ओपन कराने के संकेत, कट सकता है केएल राहुल का पत्ता
Published - 10 Sep 2019, 05:47 AM

Table of Contents
भारतीय टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाजी की समस्या पिछले कुछ समय से चल रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ मैच से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण हर जगह अब रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देने की बात चल रही है. अब इस पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी राय दी है.
एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल और रोहित पर दी राय
भारत की टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल और रोहित शर्मा की टीम में जगह पर बोलते हुए इंडिया टुडे के एक इन्टरव्यू में कहा कि
" एक चयनकर्ता की टीम होने के कारण हम वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होने के अब तक मिले नहीं हैं. हम रोहित शर्मा को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जरुर चर्चा में लायेंगे. इसके साथ ही सब लोगो के मिलने के बाद इस पर बात की जाएगी."
उन्होंने आगे कहा कि
" केएल राहुल बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. हाँ वो टेस्ट क्रिकेट में इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें फॉर्म को लेकर चिंता में हैं. उन्हें विकेट पर कुछ समय बिताना होगा अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए."
रोहित शर्मा की मध्यक्रम में नहीं बन रही है जगह
वेस्टइंडीज दौरे पर बात हो रही थी की रोहित शर्मा को मध्यक्रम में मौका दिया जाए लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका दिया. जिसके बाद हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की जिसके कारण अब मध्यक्रम में भी रोहित शर्मा की जगह नहीं बन रही है.
अब रोहित शर्मा को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सलामी बल्लेबाजी करनी होगी. वहीँ केएल राहुल पिछले 15 मैच से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर उनका प्रदर्शन बहुत ही सामान्य रहा था. दुसरे मैच में वो दोनों पारियों में जल्दी आउट हो गये थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है टेस्ट सीरीज
अगले दौरे पर अब टीम चयन पर चर्चा हो रही है. भारतीय टीम को अब अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैच खेलना है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का चयन देखने के लायक होने वाला है.