धोनी के छोटे भाई ने ऑस्ट्रेलिया की लगाई लंका, तूफानी पारी खेल भारत को दिलाई फाइनल की टिकट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni's younger brother played a stormy innings against Australia and gave India a ticket to the final of wlc 2024

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट से संन्यास लिए लगभग चार साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी कप्तानी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के गुणगान होते रहते हैं। वह अपने युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान थे। उन्होंने टीम इंडिया को कई ऐसे स्टार खिलाड़ी खोजकर दिए हैं, जो मौजूदा समय में धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच एमएस धोनी (MS Dhoni)के भाई ने एक टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया है। गेंदबाजों की कुटाई कर इस खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। 

MS Dhoni के छोटे भाई ने ऑस्ट्रेलिया की लगाई लंका

  • साल 2007 में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसके बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले। उन्होंने भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुलंदियों तक पहुंचाया।
  • इसी बीच माही को कुछ ऐसे खिलाड़ी मिले जो टीम के लिए वरदान साबित हुए तो कुछ संन्यास के बाद भी धमाल मचा रहे हैं। वहीं, एमएस धोनी के छोटे भाई ने हाल ही में धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
  • दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रही वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियंस लीग 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में रॉबिन उथप्पा ने धुआंधार बल्लेबाजी खेली, जिसके दम पर टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही।

MS Dhoni की अगुवाई में की थी टी20 करियर की शुरुआत

  • 12 जुलाई को काउंटी ग्राउंड में इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह की टीम ने 255 रन का स्कोर बनाया।
  • इस दौरान सर्वाधिक रन रॉबिन उथप्पा ने बनाए और स्कोर में मुख्य योगदान दिया। उनके बल्ले से 35 गेंदों में 65 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और चार छक्के जमाए।
  • रॉबिन उथप्पा की इस पारी ने इंडिया चैंपियन को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उनके अलावा युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान के बल्ले से भी खूब रन निकले थे।

MS Dhoni को मानते हैं बड़ा भाई

  • गौरतलब है कि जब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी तब रॉबिन उथप्पा अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। हालांकि, 2004-05 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी।
  • फिर समय के साथ-साथ उनकी दोस्ती भी गहरी हो गई। रॉबिन उथप्पा न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
  • अब भी दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा कई मौकों पर इस बात का भी दावा कर चुके हैं कि वह एमएस धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं और माही के शांत स्वभाव से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: इशांत शर्मा के भाई की खुली किस्मत, BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सीधे सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

MS Dhoni indian cricket team robin uthappa IND vs PAK WCL 2024