इशांत शर्मा के भाई की खुली किस्मत, BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सीधे सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी

Published - 13 Jul 2024, 08:16 AM

IND vs SL: इशांत शर्मा के भाई की खुली किस्मत, BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सीधे सौंपी टीम इंडिया की उपकप...

IND vs SL: इन 2 खिलाड़ियों में किसी एक को मिल सकती है कप्तानी

  • टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद नए कप्तानों के नाम पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे पर कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है.
  • हार्दिक पांड्या का टी20 और केएल राहुल का वनडे सीरीज के लिए नाम आगे चल रहा है.
  • यह दोनों खिलाड़ी भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

IND vs SL: यहां देखे श्रीलंका और भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

6 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

27 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

29 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM

1 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

4अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

7 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत

Tagged:

kl rahul hardik pandya bcci IND vs SL rishabh pant