भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, इसके बाद भी वो लगातार सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. आईपीएल में अपनी रणनीति से फैंस को प्रभावित करने वाले चेन्नई के मौजूदा कप्तान अचानक से ही सुर्खियों में आ गए हैं. इसके पीछे की वजह क्या है, जानते हैं इस रिपोर्ट में...
नए अंदाज से फिर पूर्व कप्तान ने जीता फैंस का दिल
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के घर में नए मेहमान के रूप में चेतक की एंट्री हुई थी. चेतक उनका नया घोड़ा है. जिसे उन्होंने कुछ पहले ही खरीदा था. इस नए घोड़े के साथ उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कभी वो अपने घोड़े की सेवा करते हुए देखे जाते हैं. तो कभी उसके साथ रेस लगाते हुए देखे जाते हैं.
इसी अब एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक और वीडियो चर्चाओं में आ गया है. जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वो पहाड़ की चोटी पर वर्कआउट कर रहे हैं. जी हां वो कब-कहां क्या करने लग जाएं ये फैंस को भी नहीं पता. लेकिन, उनका यही अनसीन अंदाज फैंस के लिए खास बन जाता है.
रतनारी में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं सीएसके के मेजबान
दरअसल कोरोना कहर में कमी आने के बाद सीएसके के कप्तान अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ छुट्टियां मनाने पहाड़ों में पहुंच हुए हैं. इस समय वो हिमाचल की राजधानी रतनारी में हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो उनकी पत्नी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. जिसमें एक बेहद ही खूबसूरत कॉटेज रिकॉर्ड किया गया है.
वीडियों में देख सकते हैं कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) साइकिलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं उनकी लाडली बेटी जीवा भी पास में ही खड़ी होकर पहाड़ों को निहार रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस समय वो हिमाचल की राजधानी शिमला के करीब एक गांव में छुट्टियां मना रहे हैं. धोनी रतनारी गांव में हैं जो सेब की बागानी के लिए मशहूर है.
छुट्टी मनाने के लिए पूर्व कप्तान ने किराए पर लिया है पूरा कॉटेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रतनारी शिमला से 43 किमी. की दूरी पर है. जहां पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने यहां पर छुट्टी मनाने के लिए पूरा कॉटेज किराए पर लिया हुआ है. आखिरी बार उन्हें आईपीएल 2021 में सीएसके की मेजबानी करते हुए देखा गया था. कोरोना के कारण टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले 7 मुकाबलों में से चेन्नई ने 5 मैच जीते थे.