MS Dhoni ने कर दिया अपने संन्यास का ऐलान! अब खुद CSK मैनेजमेंट ने बयान जारी कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
By Pankaj Kumar
Published - 20 May 2024, 07:41 AM

Table of Contents
MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सीएसके (CSK) का सफर समाप्त हो चुका है. सीजन के आखिरी लीग मैच में आरसीबी से मिली हार के साथ ही सीएसके प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई. अब सीएसके अगले साल दिखेगी लेकिन अगले साल सीएसके में पूर्व कप्तान धोनी होंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. फैंस जानना चाहते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं. इस विषय पर सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से बड़ा बयान आया है.
MS Dhoni के संन्यास पर सीएसके का बयान
- एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद आईपीएल से संन्यास लिया है या नहीं. इस पर सीएसके मैनेजमेंट का बड़ा बयान आया है.
- सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि धोनी ने संन्यास को लेकर सीएसके के किसी खिलाड़ी से कोई बात नहीं की है.
- हां...मैनेजमेंट को उन्होंने कहा है कि वे संन्यास पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कुछ महीने का समय चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट के इस बयान से साफ हो गया है कि धोनी ने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें- RCB की चमत्कारी जीत नहीं पचा पाए अंबाती रायुडू, विराट कोहली पर लगाया धोनी के अपमान का आरोप
माना जा रहा था आखिरी सीजन
- पिछले कई सीजन की तरह आईपीएल 2024 को भी एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन माना जा रहा था.
- फैंस का अनुमान था कि 42 साल के हो चुके धोनी निश्चित रुप से इस सीजन की समाप्ती के बाद संन्यास ले लेंगे. धोनी के पैर में पिछले साल से ही समस्या भी है.
- ये भी उनके संन्यास की एक बड़ी वजह मानी जा रही थी. सीजन के शुरुआत में धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाकर खुद भी संन्यास के संकेत दिए थे.
- आरसीबी से मिली हार और प्लेऑफ के टूटे सपने ने शायद धोनी के इरादों को बदल दिया है और उन्होंने आईपीएल से संन्यास के फैसले को टाल दिया है. वे शायद जीत के साथ लीग को अलविदा कहना चाहते थे.
लीग के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज
- एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के सिर्फ सफल कप्तान ही नहीं बल्कि लीग के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं.
- सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके धोनी ने पिछले 17 सीजन में 264 मैचों में 39.13 की औसत से 24 अर्धशतक लगाते हुए 5243 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 252 छक्के निकले हैं. इसके अलावा धोनी ने 152 कैच और 42 स्टंप भी किए हैं. पिछले कुछ सीजन में धोनी ने अधिकांश समय में निचले क्रम में बल्लेबाजी की अन्यथा उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर होता.
Tagged:
MS Dhoni csk IPL 2024 ipl